केंद्र व राज्य सरकार मिलकर मंहगाई के प्रति गंभीरता दिखाए ताकि आम आदमी अपना जीवन सही ढंग़ से बसर कर सके : दुष्यंत मन्हास

गढदीवाला 8 जून (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : महंगाई के कारण आज देश का हर वर्ग ऋय ऋय कर रहा है इस सबंध में समाज सेवक दुष्यंत मिन्हास ने कहा रोजमर्रा की जरूरतें पूरियां करना हर परिवार के लिए बहुत कठिन हो गया है तेजी से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बनने के कारण आम लोगों के जरूरी काम भी पूरे करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस मौके अशोक कुमार नंगल स्थल ने कहा कि खाने वाली वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस कारण आम लोगों को घरेलू जरूरतें भी पूरे करने में भारी दिक्कत आ रही है। इस मौके विकास मिन्हास प्रधान वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि आज दुकानदार को बिजली के बिल देना बहुत कठिन है। इस मौके पूर्व सरपंच नीरज शर्मा ने कहा खेद की बात यह है 72 साल में हमारे देश के अस्पतालों में किसी भी मरीज को कोई दिक्कत आ जाए तो उसको पूर्ण इलाज के लिए बड़ी कठिन समय से निकलना पड़ता है पिछले समय दौरान ऑक्सीजन की कमी का कारण कई लोगों भारी मुश्किल आई है। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर मंहगाई के प्रति गंभीरता दिखाए और बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें और खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर कमी करें। इस मौके दुष्यंत मन्हास ने कहा की देश की जनता जब भी किसी भी पार्टी की सरकार चुनती है तो उनसे आशा करती है कि भविष्य में स्वास्थ सुविधा शिक्षा रोजगार आमजन के हिसाब से हो देश का हर वर्ग सभी धर्मों का पूरा सम्मान करता है और इस वक्त यही आशा करता है की केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर हर वर्ग के लिए हर सुविधा प्रदान करें उन्होंने कहा आगामी चुनावों में देश का वोटर महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा आद मुख्य मानकर अपने माता का प्रयोग करेगा राजनीतिक पार्टी बाजी से ऊपर उठकर वोट करेगा ताकि भविष्य में हर नागरिक को हर सुविधा मिल सके मौजूदा समय में केंद्र व राज्य सरकार उपरोक्त मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आम जनता का मोह भंग हो चुका है सरकारें समय रहते इन पर विचार करें उन्होंने कहा दुख की बात यह है कि सरकारी अपनी कारगुजारी बताने की बजाय जो विपक्षी पार्टियां है उनकी ज्यादा व्याख्या करने में दिलचस्पी दिखाती हैं जबकि विपक्ष से ज्यादा जनता के आगे जवाब दें सत्ताधारी पार्टी होती है इस अवसर पर सरदार इंदरजीत सिंह जनरल सिंह राजेश कौशल मनदीप सिंह जनरल सिंह महेंद्र प्रताप सिंह जीवन कुमार हाजिर थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply