LATEST.. राजकुमार गुप्ता को मनाने उनके निवास स्थान पर पहुंचे भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

भविष्य में पार्टी व्हिप का उल्लंघन ना हो जाए पार्टी के लिए चुनौती: अश्विनी शर्मा

राजकुमार गुप्ता बोले : समर्थक बब्बू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो

सुजानपुर 9 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : नगर कौंसिल अध्यक्ष पद के चुनाव के समय पार्टी का व्हिप ना खोले जाने के विरोध में पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता को मनाने के लिए आज खुद पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सुबह उनके निवास स्थान पर पहुंचे तथा लगभग लगभग दो घंटे तक उनसे मंत्रणा की इस मौके पर पंजाब अश्विनी शर्मा ने कहा कि वह पिछले 1 सप्ताह से चंडीगढ़ में थे तथा वह कल शाम को पठानकोट पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि राजकुमार गुप्ता से उनके काफी परिवारिक संबंध भी हैं तथा आज राजकुमार गुप्ता जी से बात करने के लिए आए हैं उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया था तथा जिलाध्यक्ष की ओर से विधायक दिनेश सिंह बब्बू की ड्यूटी व्हिप को पढ़ने के लिए लगाई गई थी व्हिप क्यों नहीं पढ़ा गया , पॉटी उम्मीदवार का नाम क्यों पेश नहीं किया गया इस सब की विस्तृत जांच के लिए आदेश दिए जा चुके हैं तथा जिला अध्यक्ष को इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर विस्तृत मंथन किया जाएगा तथा इस बात की तह तक जाया जाएगा कि पार्टी व्हिप का उल्लंघन हुआ है उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और पार्टी की पहचान अनुशासन है तथा भविष्य में पंजाब में इस प्रकार की घटना ना हो कि जिसमें पार्टी व्हिप का उल्लंघन हो पार्टी के लिए यह बड़ी चुनौती है उन्होंने कहा कि राजकुमार गुप्ता जी से आग्रह किया गया है कृपया अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें तथा अपनी बात को पार्टी के मंच पर रखें मीडिया में ना जाएं उन्होंने कहा कि राजकुमार गुप्ता जी ने मेरी बात को पूरी गंभीरता से सुना है तथा मुझे यह पूरी उम्मीद है कि राजकुमार गुप्ता मेरा तथा पार्टी का पूरा मान-सम्मान रखेंगे इस मौके पर राजकुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर यह निर्णय लिया है तथा इस संबंधी अपना कोई भी निर्णय वह विधानसभा सुजानपुर के कार्यकर्ताओं से बात करके ही लेंगे इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता के समर्थकों द्वारा विधायक दिनेश सिंह के बाबू के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता के तहत कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगदीश राज ,पंचायत समिति सदस्य तरसेम सिंह ,सरपंच अवतार सिंह कोहल, प्रवीण बमोत्रा, पूर्व पार्षद सुदेश कुमारी ,सुरेश महाजन बौबी, पप्पी बब्बर, ठाकुर करण सिंह ,मनोहर लाल, कमल किशोर ,अशोक शर्मा ,गौरव कश्यप आदि उपस्थित थेे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply