बड़ी ख़बर : रात 9 बजे तक होम डिलीवरी व टेकअवे की सेवाएं दे सकेंगे जबकि रात का कफ्र्यू अब रोजाना सांय 7 बजे से सुबह 5 बजे तक : अपनीत रियात

जिले में कोविड के मामलों में आ रही है कमी, लोग सावधानियां अपनाए रखें: अपनीत रियात
– डिप्टी कमिश्नर ने साप्ताहिक फेसबुक लाइव के दौरान जिला वासियों को किया संबोधित
– कहा, अब तक  27812 लोग कोविड से हो चुके हैं ठीक, आज जिले में 96 पाजीटिव मरीज आए सामने
– जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 7 संदिज्ध मामले हुए रिपोर्ट, सभी उपचाराधीन
– जिला वासियों को कोविड संबंधी स्वास्थ्य निर्देशों का गंभीरता से पालन करने की अपील की
–  जिले के 28 गांवों में किया जा चुका है कोविड बचाव संबंधी 100 प्रतिशत टीकाकरण
होशियारपुर, 09 जून:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में काफी कमी आई है, जिसके मद्देनजर जिले में लगाई गई पाबंदियों में भी लोगों को काफी हद तक छूट दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड के कम हो रहे मामलों को लेकर हमें लापरवाही न अपनाकर सर्तकता बनाए रखनी चाहिए और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पूरा पालन करना चाहिए। वे आज अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव के दौरान जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कोविड संबंधी जिले की ताजा स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिले में 96 पाजीटिव मरीज सामने आए हैं व एक व्यक्ति की कोविड के चलते मौत हुई है। उन्होंने क हा कि अभी तक 27812 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी सांझा करते हुए बताया कि अभी तक ब्लैक फंगस के 7 संदिज्ध मामले सामने आएं हैं जो कि उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है और धीरे-धीरे जिले में वैक्सीनेशन की सप्लाई भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले के 28 गांवों में 100 प्रतिशत कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण मुकम्मल किया जा चुका है और आने वाले दिनों में यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर गांवों में लोगों में काफी उत्साह है, जिसके चलते टीकाकरण  अभियान को काफी बल मिला है। उन्होंने लाभार्थियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपना टीकाकरण जरुर करवाएं।

Advertisements

अपनीत रियात ने कहा कि जिले में सेवा केंद्रों के समय भी बदलाव कर दिया गया है और अब लोग सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक सेवा केंद्रों में सेवाएं ले सकते हैं।  उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिले में लगाई गई पाबंदियों में छूट देते हुए दुकानें सांय 6 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है, इसके अलावा बैंक व प्राइवेट कार्यालयों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की आज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे रात 9 बजे तक होम डिलीवरी व टेकअवे की सेवाएं दे सकेंगे जबकि रात का कफ्र्यू के अब रोजाना सांय 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शनिवार सांय 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक साप्ताहिक कफ्र्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि विवाह व अंतिम संस्कार सहित कहीं भी 20 से अधिक लोगों के एकत्रीकरण की आज्ञा नहीं है। उन्होंने जिला वासियों से कोविड संबंधी स्वास्थ्य निर्देशों जिनमें 6 फुट की सामाजिक दूरी व मास्क पहनना यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज किया जाए व यदि ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर जाया जाए। इसके अलावा सार्वजनिक काम वाले स्थानों पर मास्क पहने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके व समय-समय पर हाथ साबुन व सैनेटाइजर से साफ करना यकीनी बनाया जाए।
                                          —-

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply