गढदीवाला के गांव राणा के मौजूदा सरपंच व पंचायत मेंबर परिवारों समेत सरदार हरमीत औलख की अगुवाई में आप में शामिल


गढ़दीवाला, 13 जून (चौधरी ) पंजाब की कैप्टन सरकार से तंग और केजरीवाल की नीतियाँ से प्रभावित हो कर गाँव राणा के मौजूदा सरपंच महिंद्र कौर पत्नी रणवीर सिंह और पंच सुखविन्दर सिंह संयुक्त सचिव पंजाब किसान सैल हरमीत सिंह औलख और ब्लाक प्रधान प्रिंस सलेमपुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके रणवीर सिंह ने बताया कि पिछले कई समय से देख रहे हैं कि सरकारें कहतीं कुछ है और करती कुछ ओर, पिछली सरकारों ने आम आदमी को राहत देने वाला कोई काम नहीं किया, जिस कारण लोग परेशान हो कर आम आदमी पार्टी की तरफ झुका कर रहे है। केजरीवाल सरकार ने जो कहा वह करके भी दिखाया सो हम भी चाहते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और आम लोगों को बड़ी राहत मिले। पंच सुखविन्दर सिंह ने बताया कि आज समय की जरूरत है बदलाव और हम सभी चाहते हैं कि मिल कर एक बार पंजाब में जरूर बदलाव ले कर आऐं और आम आदमी पार्टी को मौका दें। इस दौरान विशेष तौर पर शामिल हुए स्वतंत्र कुमार बंटी ट्रेड विंग जिला संयुक्त सचिव, यूथ ब्लाक नेता गुरमुक्ख सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरिन्दरपाल, बबला सैनी, रोहित कुमार, तरनजीत दियोल, सिमरन दयोल, मलकियत सिंह, शाम सिंह और ओर मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply