शनिवार दो संदिग्ध दिखाई देने पर सभी सावधान
रणजीत सागर बांध, चमरोड़ बैली और अटल सेतु की बढ़ाई सुरक्षा
पठानकोट (जुगियाल) हैप्पी 27 जून
शनिवार को तड़के पंजाब सीमा के निकट जम्मू कश्मीर के थाना बसोली के गांव डिमार सोर मे दो संदिग्ध दिखाई देने पर जम्मू कश्मीर राच्य और पंजाब राच्य के सीमा पर स्थित रणजीत सागर बांध परियोजना पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है वही पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर तथा बांध परियोजना पर भी कार्य करने वाले कर्मचारियों की हर हरकत को कैमरों मे कैद किया जा रहा है।
बांध परियोजना के बैरीयर पर तैनात पंजाब पुलिस।
पंजाब पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र मे गश्त कर रहे है तथा रणजीत सागर बांध परियोजना के हर विशेष स्थान को कड़ा सुरक्षा कवज पहनाया गया है। क्यूआरटी की दो विशेष टीमें अधुनिक हथियारों से लैस लगातार गश्त कर रही है। इस के इलावा पावरफूल सीसीटी कैमरे हर स्थिती पर पैनी निगाह रखे हुये है। बांध परियोजना के चैक पोस्ट नंबर 9 और 14 पर किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नही है। इसी के तहत रणजीत सागर बांध परियोजना के जीएस एसके सलूजा ने अपनी टीम सहित बांध परियोजना का दौरा कर हर चीज का बारीकी से निरक्षण कर सभी सुरक्षा विंदूओं की जानकारी तथा रणजीत सागर बांध परियोजना के मुख सुरक्षा अधिकारी कर्नल अनिल भट से चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर एसके सलूजा ने बताया कि रणजीत सागर बांध परियोजना को प्रयटकों के लिये अगले आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होने बताया कि डयूटी पर आने जाने वाले कर्मचारियों की भी पूरी चैकिंग कर पहचान पत्र दिखा कर ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। इस के इलावा ऐक पुलिस की क्यूआरटी गाड़ी और ऐक पैसको की क्यूआरटी गाड़ी अधुनिक हथियारों से लैस 24 घंटे गश्त लगा रही है वही पर पंजाब पुलिस भी दिन रात गश्त किण् जा रही है। उन्होने बताया कि हम लगातार जिला एवं पुलिस प्रशासन के सम्पर्क मे है। इस मौके पर रणजीत सागर बांध परियोजना के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल अनिल भट ने बताया कि उनके शिक्षत पैसको के जवान हर स्थिति पर नजर रखे हुये है तथा जवान हर स्थिति से निपटने के लिये तैयार है क्यों कि वह सैनिक होने के साथ साथ देश भक्ति का पूरा जजबा भी रखते है। इस मौके पर उनके साथ सुप्रीटैंडैंट इंजीनियर नरेश महाजन, लखविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements