HOSHIARPUR (SUKHWINDER, VIKAS JULKA) प्रोजेक्ट पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब के तहत प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों के पहले फेस के सेमिनार बीआरसी लाचोवाल में शुरू हुए। इसमें ब्लॉक के अध्यापकों ने भाग लिया। सेमिनार के प्रथम दिन प्रिंसिपल डायट होशियारपुर मैडम सुखविंदर कौर ने इसका निरीक्षण किया। उन्होंने सेमिनार में भाग ले रहे अध्यापकों को प्राइमरी स्कूलों में प्रोजेक्ट के तहत हो रहे गुणात्मक सुधारों के बारे में बताते हुए अध्यापकों को मोटिवेट करते हुए कहा के अध्यापक शिक्षण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। अध्यापक के बिना शिक्षा की प्रक्रिया सफल रुप से नहीं चल सकती।अध्यापक न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करके ही अपने दायित्वत से मुक्ति पा लेता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक का उत्तर दायित्व तो इतना अधिक और महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक व्यक्ति उन्हें पूर्ण करने में समर्थ नहीं है। ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह मठारू ने कहा कि शिक्षक की क्रिया और व्यवहार का प्रभाव उसके विद्यार्थियों,विद्यालय और समाज पर पड़ता है।इस दृष्टि से कहा जाता है कि अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है।
अतः अध्यापक अपने कार्यों को सफलतापूर्वक एवं उचित प्रकार से करने के लिए आवश्यक है कि उसमें कुछ गुण अथवा विशेषताएं होनी चाहिए। इस अवसर पर क्लस्टर इंचार्ज बलजीत सिंह,सुरजीत कौर,राजेंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह, ओंकार सिंह सुस, गुलशन कुमार, सुखदेव भाटिया, दीपक शर्मा, परमजीत कौर, हर्ष बाला, बलविंदर, श्रेष्ठा देवी , कमलजीत कौर इत्यादि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp