केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल गैस के दामों को कंट्रोल करने में नाकाम रही

केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल गैस के दामों को कंट्रोल करने में नाकाम रही – मंटू       
 
सुजानपुर 5 जुलाई( Rajinder Singh Rajan, Avinash)केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल गैस के दाम कंट्रोल करने में नकाम रही है जय बात विधानसभा हलका सुजानपुर के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के बाद गांव बडोई निचली हीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल , डीजल गैस के दामोंंं में लगातार बढ़ोतरी की है .  जिसके कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ रहा है लेकिन मंगवाई कंट्रोल करने में केंद्र सरकार ने काम सिद्ध हुआ
 
है उन्होंने कहा पेट्रोलियम पदार्थों की दाम बढ़ने के कारण डीजल के दाम भी बढ़े हैं जिसके कारण किसानों की हालत और खराब हो गई है जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि पंजाब का अन्नदाता पिछले लंबे समय से केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानून रद्द कराने के लिए आंदोलन कर रहा है लेकिन मोदी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है जिसके कारण देश के किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगें अति शीघ्र पूरी करें उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा आशीर्वाद योजना को बढ़ाकर 51000  जुलाई माह से कर दिया गया है इसी तरह बुढ़ापा आश्रित विधवा पेंशन को इसी माह से750 से बढ़ाकर ₹1500 कर दिया है .
 
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मिशन 2022 के तहत तैयार हो जाएं  इस मौके पर  सरपंच प्रीतम कोर,सरपंच प्रेम चदं,सरपंच वरियाम सिह,सुग्रीव सिंह, बलवीर सिह,रिककी भल्ला, सुनील कुमार, रमनजीत सिंह जगबीर सिंह मोहन सिंह, प्रताप सिंह ,सुखजिंदर सिंह, शमशेर सिंह ,मोहन सिंह,  वरियाम  सिंह बलवीर कुमार, सवर्ण सिंह ,मोहन सिंह, प्रेमचंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे फोटो सुजानपुर 4गांव बडोई निचली मैं कांग्रेस हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए   
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply