जिला पठानकोट में विद्यार्थियों की संख्या 53610 से बढ़ कर 60903 हुई

जिले के 49 प्राइमरी और 15 सेकंडरी विंग के स्कूलों में 25 प्रतिशत से ज़्यादा बच्चे बढ़े
7293 विद्यार्थी निजी स्कूलों से हट कर आए।
जिला पठानकोट में विद्यार्थियों की संख्या 53610 से बढ़ कर 60903 हुई
पठानकोट, 7 जुलाई (राजिंदर राजन ब्यूरो  )
पंजाब के सरकारी स्कूलों में आईं क्रांतिकारी तबदीलियों की वजह से जिला पठानकोट के 49 प्राइमरी और 15 सेकंडरी विंग के स्कूलों में इस सैशन दौरान 25 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। जिला पठानकोट में विद्यार्थियों की संख्या 53610 से बढ़ कर 60903 हो गई है। सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में हुई साप्ताहिक मीटिंग में जिला पठानकोट के शिक्षा आधिकारियों ने उक्त रिपोर्ट पेश की है।

जिले के सरकारी स्कूलों में 7293 बच्चे निजी स्कूलों से हट कर आए हैं। वर्णनीय है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में 211184 विद्यार्थी निजी स्कूलों में से हट कर आए हैं। जिला शिक्षा अफसर (ऐली.शि) बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि जिले के 376 प्राइमरी स्कूलों में चालू सैशन दौरान 3540 विद्यार्थी निजी स्कूलों को छोड़ कर आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 20835 से बढ़ कर 24375 बच्चे हो गए हैं, इस तरह दाख़िले में 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इसी तरह जिला शिक्षा अफसर (सै.शि) जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेस्वर सलारीया ने बताया कि जिले के 154 सेकंडरी विंग के स्कूलों में 3753 विद्यार्थी निजी स्कूलों को छोड़ कर दाख़िल हुए हैं।

Advertisements

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों में 32775 से बढ़ कर 36528 बच्चे हो गए हैं, इस तरह दाख़िले में 11.45 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार के नेतृत्व में किये गए बड़े उपरालों की बदौलत ही राज्य के स्कूलों में बच्चों के दाख़िले में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विभाग ने हर क्षेत्र में बहुत ही योजनाबद्ध तरीके के साथ काम किया है। जिस बदौलत पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में देश का अव्वल नंबर सूबा बन गया है। सरकारी स्कूलों में बढ़िया सहूलतें और मानक विद्या से लोगों का बहुत विश्वास बढ़ा है और नतीजे के तौर पर बच्चों की संख्या बढ़ी है। इस मौके पर जिला कोआरडीनेटर एमआईएस मुनीश गुप्ता, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply