सुजानपुर: लोक अदालत अदालत को लेकर सेशन जज ने की इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की बैठक       

लोक अदालत अदालत को लेकर सेशन जज ने की इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की बैठक                           

सुजानपुर 7 जुलाई   (अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर )  जिला कोर्ट कंपलेक्स में 10 जुलाई को लगने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर सेशन जज मोहम्मद गुलजार द्वारा इंश्योर्स कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार ने बताया कि इस लोक अदालत में लोग प्रार्थना पत्र संबंधित कोर्ट के जज या सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी को देकर अपना केस लगा सकते हैं l उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में गंभीर फौजदारी केसों को छोड़कर छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े, घरेलू केस, बैंक रिकवरी केस, अपराध पीड़ित मुआवजा तथा अन्य केसों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा l  उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय आखिरी निर्णय होता है, इसकी फिर कोई भी अपील नहीं की जा सकती है तथा कोर्ट की फीस भी वापस कर दी जाती है तथा लोगों को आसानी से सस्ता न्याय प्राप्त होता है इसलिए लोगों को अधिक से अधिक इस लोक अदालत का लाभ लेना चाहिए l

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply