सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी जल्द से जल्द बनवाएं ई-हैल्थ कार्ड: विशेष सारंगल

सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी जल्द से जल्द बनवाएं ई-हैल्थ कार्ड: विशेष सारंगल
– ए.डी.सी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थियों के ई-हैल्थ कार्ड बनवाने में तेजी लाने के दिए निर्देश
– कहा, लाभार्थी जिले के सभी सेवा केंद्रों, कामन सर्विस सैंटरों व स्वास्थ्य केंद्रों में बनवा सकते हैं ई हैल्थ कार्ड
– ई-हैल्थ कार्ड लाभार्थी सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में वार्षिक 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज का ले सकते हैं लाभ
होशियारपुर, 09 जुलाई:
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) विशेष सारंगल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के योग्य लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और सभी लाभार्थियों के ई-हैल्थ कार्ड बनवाने के लिए विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। वे आज अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हैल्थ कार्ड बनाने से वंचित लाभार्थियों के ई- हैल्थ कार्ड जल्द से जल्द बनवाने संबंधी निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए रुपए तक का कैशलैस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले के 20 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं, जहां लाभार्थी अपना कैशलैस इलाज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य लाभार्थी अपने दस्तावेज ले जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थी अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, छोटे व्यापारी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या पैन कार्ड, जे-फार्म धारक व छोटे किसान अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, निर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड मजदूर अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड व पीले व गुलाबी कार्ड धारक पत्रकार अपना आधार कार्ड या पीला या गुलाबी पहचान पत्र लेकर अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-कार्ड बनाने के लिए 30 रुपए प्रति कार्ड फीस तय की गई है।
विशेष सारंगल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता वैबसाइट  www.sha.punjab.gov.in  पर जाकर अपने आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र नंबर को भर कर चैक कर सकता है। उन्होनें कहा कि जिले के 25 सेवा केंद्रों में ई-हैल्थ कार्ड बनाने का कार्य जारी है। इसके अलावा  जिले के स्वास्थ्य केंद्रों, कामन सर्विस सेंटरों(सी.एस.सी) में जाकर भी लाभार्थी अपने ई-हैल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने निकटतम स्थानों पर जाकर इस योजना का ई-कार्ड जरुर बनवाएं। इस मौके पर जिला मंडी अधिकारी राजिंदर कुमार, डी.डी.एफ पीयूष गोयल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे, लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी हरविंदर सिंह भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply