HOSHIARPUR (NAVNEET, NISHA, SUKHWINDER ) आज श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई–रौशनी (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग की दो मीटिंग की गयी|
जिसमे पहली मीटिंग सिंगड़ीवाला और दूसरी पीपलांवाला होशियारपुर में की गयी |जिसमे आज विश्व में बढती हुई आबादी पर चर्चा की गई | प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि बढती हुई आबादी से सब लोग परेशान है। 2018 के अनुसार विश्व की आबादी लगभग 7।6 अरब है। बढ़ती आबादी में अनेक समस्याएं पैदा हो रही है I
स्वास्थ्य, प्रजनन, असुरक्षित यौन सम्बन्ध, गर्भधारण समस्याएं, कन्या भ्रूण हत्या जैसी समस्याएँ बढ़ रही है। इस सब का मुख्य कारण बढती हुई जनसंख्या है I पूरे विश्व में खराब स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से हजारो गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है। विश्व में 800 महिलायें रोज बच्चे को जन्म देते हुए मर जाती है। पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं न होने की वजह से ऐसा होता है| इन समस्याओं का हल निकालने के लिएलोगो को जागरूक होना होगा I इसके इलावा स्कूलो एवम कॉलेजों में बढती हुई आबादी पर निबंध, भाषण, व्याख्यान, लेखन, चित्रकला, सेमीनार, गोलमेज चर्चा, गीत, खेल प्रतियोगिता, कविता जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहियें | इस मोके पर गुरमेल कौर कौर , राजवंत कौर , जसवीर कौर , रेनू बाला , बलवीर कौर , राजविंदर कौर , संतोष, हरनिंदर कौर आदि उपस्थित थे |
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp