World Cup 2019 का फाइनल मैच हुआ टाई,
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बराबर रनों के बाद टाई हो गया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 241 रन बना लिए। इस तरह मैच टाई हो गया और अब नतीजा सुपर ओवर में हुआ I
लंदन के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब के लिए उतरे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इस तरह न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 50 ओवर में 241 रन बना लिए और मैच टाई हो गया।
242 रन के टारगेट का पीछा करने वाली इंग्लैंड की टीम को अपना पहला खिताब जीतने के लिए आखिरी के ओवर में 15 रन बनाने थे। लेकिन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन दिए। इस तरह मैच का स्कोर लेवल हो गया और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दोनों टीमों को 6-6 गेंद खेलने को मिलेंगी, जो ज्यादा रन बनाएगा उसे जीत नसीब होगी।
फाइनल में बेन स्टोक्स की नाबाद पारी,
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली और पांच चौके व दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में भी एक चौके की मदद से सात रन बनाए। स्टोक्स की पारी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम इस स्थिति में पहुंची की वो खिताब पर कब्जा कर पाए। स्टोक्स ने ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को 241 रन तक पहुंचाया। उनकी इस कमाल की पारी के दम पर उन्हें ये खिताब मिला।
Super Over में बी हुआ मैच टाई,
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp