विधानसभा हलका सुजानपुर के स्नेह प्यार से 2022 का चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेंगे गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ने बाबामोनी मंदिर में हवन यज्ञ करवा कर चुनाव मुहिम की शुरुआत
सुजानपुर 20 जुलाई ( राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा ) भाजपा को अलविदा कह चुके पार्षद राजकुमार गुप्ता द्वारा सुजानपुर के बाबामोनी मंदिर में माथा टेक कर हवन यज्ञ करवा कर विधानसभा चुनाव लड़ने की मुहिम की शुरुआत कर दी । इस मौके पर पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष पार्षद राजकुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने 37 वर्ष बीजेपी की सेवा की है लेकिन उन्हें विश्वासघात के सिवाय कुछ ना मिला लेकिन उनके हलके के लोगों ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है और वह 5 बार पार्षद का चुनाव जीते हैं.
उन्होंने बताया कि उनके शहर में ही नहीं बल्कि पूरे विधानसभा हलका सुजानपुर के लोग उन्हें प्यार करते हैं जिसके चलते उन्होंने आजाद विधानसभा चुनाव लड़ने का निश्चय किया है इस मौके पर उन्होंने वर्करों को आह्वान किया कि वह विधानसभा सुजानपुर हल्के में पूरी तरह ढ़टकर चुनाव प्रचार करें क्यों कि यह चुनाव जनता का अपना चुनाव होगा उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव नहीं है.
जह आम जनता का चुनाव है तथा विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की जनता इसका फैसला करेगी उन्होंने कहा के चुनाव जीतने के बाद विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर का नोहार बदल दी जाएगी उन्होंने कहा यह बेरोजगारी , महंगी बिजली, बढ़ रही मंगवाई, पेट्रोल डीजल कीमतों में बढ़ोतरी आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा .
उन्होंने कहा किसानों का भीी मसला हल होना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरह 37 वर्षों से लोगों के कार्य करते आ रहे हैं उसी तरह कार्य जनता का स्नेह प्यार मिलेगा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की जनता 15 वर्ष मेंं किए कार्यों का विधायक दिनेश सिंह बब्बू हिसाब मांगेगी गौरतलब है कि सुजानपुर नगर कौंसिल अध्यक्ष पद के चुनाव के समय भाजपा हाईकमान द्वारा जो बिहप जारी किया गया था उसे चुनाव के समय ना खोले जाने के रोष स्वरूप राजकुमार गुप्ता द्वारा भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू पर कांग्रेस से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए भाजपा को छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने घर आकर विश्वास दिलाया था कि इस मामले में अनुशासन भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने के पश्चात राजकुमार गुप्ता द्वारा आजाद रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया .
आज उन्होंने पहले बाबामोनी मंदिर में हवन यज्ञ करवाया फिर चुनाव मुहिम हेतु वर्करों को आह्वान किया इस मौके पर एडवोकेट ललित महाजन ,एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ,पूर्व पार्षद जगदीश राज, पूर्व पार्षद सुदेश कुमारी, पूर्व पार्षद परशराम, देशराज ,सुनील महाजन ,अशोक शर्मा मनोहर लाल श्यामलाल, ऋषि बब्बर , रवि बब्बर,आकाश शर्मा, बोधराज रमेश शर्मा ,रूपलाल पपियाल ,चरणदास दीपक महाजन, बलवंत राज, जोगराज सरपंच संजीव जोशी, , चरणजीत सिंह सुरेश महाजन बोबी, शाम महाजन, बद्री महाजन, महिंद्र प्रताप पुरी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,परसोत्तम महाजन ,मोहनलाल डोगरा, सुनील महाजन ,डॉ ललित महाजन, ,सोम राज आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements