नई दिल्ली: देश भर में दैनिक भास्कर समूह (Dainik Bhaskar Group) के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जा रहे हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर केदफ्तरों की तलाशी ली है. देश का सबसे बड़ी अखबार , दैनिक भास्कर कोविड की दूसरी लहर के क़हर पर रिपोर्टिंग करने में सबसे आगे था.
INCOME TAX RAID ON DAINIK BHASKAR
दैनिक भास्कर ने कोरोना महामारी के दौरान आधिकारिक दावों पर आलोचनात्मक रुख वाली रिपोर्टों प्रकाशित की थी. आयकर अधिकारियों ने बताया कि मीडिया समूह दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar Group) के भोपाल, जयपुर और अन्य स्थानों पर स्थित कई कार्यालयों में छापे मारे गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर में भी अखबार के दफ्तरों पर छापे मारे जा रहे हैं. इनके अलावा आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारी अखबार समूह के प्रमोटरों के घरों की भी तलाशी ले रहे हैं. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि समूह द्वारा कर चोरी की सूचना के बाद ये छापेमारी की जा रही है.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp