गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्री विमलाम्बा-शक्ति संस्थानम् होशियारपुर में 16 जुलाई को

Advertisements

HOSHIARPUR, (Vikas Julka,Satwinder) विम्लाम्बा शक्ति संस्थान होशियारपुर में पीठ परिषद् कि मीटिंग अद्यक्ष रमेश भरद्वाज जी कि अद्यक्ष्ता में हुई I जिसमें पीठ परिषद के महासचिव श्री निपुण शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी परमपूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर, स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी के आशिर्वाद से गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्री विमलाम्बा-शक्ति संस्थानम् होशियारपुर में 16 जुलाई 2019 को मनाया जा रहा है I इस उपलक्ष में 15-7-2019 को सायंकाल 7बजे से रात्रि 10 बजे तक माताजी की चौकी एवम् संकीर्तन होगा। श्री किशोर जी एवं मण्डली भगवती विमलाम्बा जी की सेवा में भजन संकीर्तन करेंगे उसके उपरान्त भोजन प्रशाद वितरण किया जाएगा ।

Advertisements

गुरु पूजन का कार्यकर्म 16-7-2019 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पुज्य श्री गुरूदेव जी के पूजन अर्चना से होगा । उन्होनें कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व गुरु के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करने का पर्व है वर्षभर हम अपने गुरुदेव से बहुत कुछ प्राप्त करते हैं लेकिन सनातन संस्कृति में वर्ष भर में यही एक दिन गुरुदेव की अर्चना का विशेष पर्व है पुराणों में कहा गया है कि इस दिन गुरु पूर्णिमा को सारे देवता और सारे तीर्थ श्री गुरुदेव भगवान में समाहित होते हैं यही वह पर्व है जो हमें पूरे उत्साह से मनाना चाहिए क्योंकि हम गुरुदेव को क्या दे सकते हैं लेकिन हमें भाव प्रकट करना चाहिए ….गुरु की प्रेम दृष्टि से बदल जाती है तकदीरे ,गर विश्वास सच्चा है तो कट जाती है जंजीरें …..हमें पूर्ण विश्वास के साथ पूर्ण उत्साह के साथ यह पर्व मनाना चाहिए वेदव्यास जी के 10000 शिष्यों ने मिलकर इस गुरु पर्व को मनाया था गुरु के दाहिने पांव के अंगूठे में सारे तीर्थ निवास करते हैं कहीं भी कैसे भी इस दिन अपने गुरुदेव के सानिध्य में रहना चाहिए यदि जिनके गुरु नहीं हैं वह इस दिन गुरु दीक्षा ले यदि गुरु प्रत्यक्ष ना भि हो तो उनके चित्र उनकी मूर्ति के द्वारा भी गुरु रूप में दीक्षा ग्रहण कर सकते हैं गुरु की अनुपस्थिति में या दिव्यता को प्राप्त करने के पश्चात भी गुरु अमर है कभी ऐसा भाव ना आने दे की गुरु प्रत्यक्ष विराजमान हो तभी गुरु हैं गुरु सर्वव्यापक सर्व शक्तिमान हैं गुरु के दर जरूर जाएं जितना सम्मान हम गुरु को देते हैं उतना ही सम्मान हमें गुरु घर के सेवक या गुरुदेव के पार्षद को जो हमारे गुरु की सेवा करते हैं उन्हें भी दें तो हमारे गुरुदेव जल्दी प्रसन्न होंगे क्योंकि गुरु की सेवा हर किसी के बस में नहीं है देवता भी गुरु की सेवा के लिए तरसते हैं बड़भागी पुरुष को ही यह सेवा गुरुदेव के द्वारा प्रदान की जाती है कुछ करने की क्षमता ना हो तो भी पूर्णिमा पर गुरुद्वारे जरूर जाएं जो समर्थ हैं वह गुरु घर की सेवा जरूर करें इससे तुम्हारा धन कोष जरूर बढ़ेगा गुरुदेव ही 84 के बंधन से मुक्त करते हैं और कोई नहीं अतः इस पर्व को गुरुदेव के सानिध्य में यादगार बनाएं और अपने जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाए I

गुरु बिन भव निधि तरंग तरई ना कोई जो बिरंचि शंकर सम होई… बिना गुरुदेव के कोई इस संसार रूपी भवसागर से पार नहीं हो सकता यह अटल सत्य है I संध्या पासी जी ने सभी से निवेदन किया कि 15-7-2019 को सायं काल से ही आश्रम होशियारपुर में भगवती विमलाम्बा जी के सानिध्य में आकर आपने जीवन को कृतार्थ करें एवम दूसरें स्थानों से आने वाले सभी पीठपरिषदआदित्यवाहनीआनन्दवाहनी, रामराज्य परिषद्  के अधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन है कि कृपया आप अपने आने की पूर्व सूचना श्री जय कृष्ण पासी जी को दे ताकि निवास तथा भोजन की सुचारू व्यवस्था हो सके। इस मोके पर संदीप शर्मा, तिलकराज चोहानगौरव ऐरी, संदीप नागोरीसुभाष कालिया, अश्वनी गुप्ता, बलदेव गोड़, मदन मोहन शर्मा, अधिवक्ता विकास शर्मा, सीमा शर्मा, अमिताब शर्मा आदि उपस्थित थे |

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply