LATEST : मुफत ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर पुरहिरा में SDM. मेजर सरीन ने दोरा किया

 

Hoshairpur,(Nisha, Navneet) : श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सामाजिक सुरक्षा स्त्री एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे मुफत सलाई सेंटर एवम ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर पुरहिरा में आज मेजर अमित सरीन (एस.डी.ऍम.) होशियारपुर ने दोरा किया I उन्होनें शिक्षार्थीयो से सीख रहे हुनर के बारे में जानकारी ली इसके इलावा उनकें दुवारा बनाई गईं फईलो एवम अन्य समान का भी नरीक्षण किया I इस समय मिस वर्ल्ड पंजाबन श्रीमती शिखा शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे |

 मेजर अमित सरीन जी ने बच्चो को बताया कि जब तक हमें अपने लक्ष्य का पता नहीं होगा तब तक हम अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर सकते। सभी को एक लक्ष्य लेकर साथ चलना होगा तभी हम अपनी मंजिल हासिल कर सकते है | हमें अच्छे नागरिक समाज में अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए दिन रात पढ़ाई मेहनत करके टॉप पोजिशनें हासिल करनी चाहिए तब ही हम अपनी मंजिल को हासिल कर सकेंगे  जीवन में यह बात कोई मायने नहीं रखती कि आपकी नींव क्या थी। अगर आपको अच्छी मंजिल हासिल करनी है तो उसके लिए अपनी सोच को ऊंचा रखिए और उस मंजिल को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करें। अगर हमने ऐसा कर लिया तो निश्चित तौर पर हमें अपनी मंजिल मिलेगी।  श्रीमती शिखा शुक्ला (मिस वर्ल्ड पंजाबन) ने घर बैठकर करने वाले ब्यूटी के टिप्स बताये और सभी लड़कियो को फेस योग के टिप्स बताये |

Advertisements

आंखों की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना चाहिएइससे आंखों को आराम मिलता है दिनभर की थकान उतारने में ताजा हवा मदद करती है। थोड़ी देर चलना या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से भी चेहरे पर रौनक आती है| संस्था के डायरेक्टर श्री निपुण शर्मा ने बताया कि लक्ष्य के प्रति समर्पित इंसान के लिए विफलता जैसी कोई चीज नहीं होती। अगर एक दिन में आप सौ बार गिरते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपको सौ सबक मिल गए। अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाएंतो आपका दिमाग भी उसी तरह सुनियोजित हो जाएगा। जब आपका दिमाग सुनियोजित रहेगा तो आपकी भावनाएं भी उसी के अनुसार रहेंगीक्योंकि जैसी आपकी सोच होगी,वैसी ही आपकी भावनाएं होंगी।

Advertisements

एक बार जब आपकी सोच और आपकी भावनाएं सुनियोजित हो जाएंगीआपकी ऊर्जा की दिशा भी वही होगी और फिर आपका शरीर भी एक लय में आ जाएगा। जब ये चारों एक ही दिशा में बढ़े तो लक्ष्य हासिल करने की आपकी क्षमता गजब की होगी। फिर कई मायनों में आप अपने भाग्य के रचयिता होंगे। प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया केजीवन में कुछ बातें या घटनाएं संयोगवश हो सकती हैं। लेकिन आप अगर इस इंतजार में रहेंगे कि सब कुछ अपने आप अकस्मात ही आपको हासिल होगातो शायद आप सारी जिंदगी इंतजार ही करते रह जाएंगेक्योंकि संयोग हमेशा तो नहीं हो सकता। इस मोके पर छविल अख्तरराजिंदर कौर,गुरप्रीत कौर, मंजूमंजीत कौरगुरजीत कौरसिमरन,  पूनमखुशबू आदि उपस्थित थे|

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply