ईटीयू के पंजाब उप प्रधान नरेश पनियाड़ ने संभाला बीपीईओ (BPEO) पठानकोट -2 का चार्ज
पठानकोट, 23 जुलाई (राजिंदर राजन ब्यूरो )
शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पंजाब के 15 सैंटर हैड टीचरों को प्रमोशन दे कर बीपीईओ नियुक्त किया गया है। जिन में जिला गुरदासपुर के ब्लाक गुरदासपुर -2 के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल हल्ला के सैंटर हैड टीचर नरेश कुमार पनियाड़ को प्रमोशन दे कर जिला पठानकोट के ब्लाक पठानकोट -2 का बीपीईओ नियुक्त किया गया था।
गौरतलब है कि नरेश कुमार पनियाड़ ईटीयू के पंजाब उप प्रधान भी हैं। उन की नियुक्ति पर अलग -अलग अध्यापक जत्थेबंदियों और अध्यापकों की तरफ से उन को मुबारकबाद दी गई। बीपीईओ नरेश पनियाड़ की तरफ से आज बीपीईओ कार्यालय पठानकोट -2 पहुंच कर अपना चार्ज संभाल लिया गया है। इस मौके पर उन्होंने सभी का धन्यवाद करते कहा कि वह पूरी तनदेही के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और अध्यापकों के सहयोग के साथ स्कूलों में शिक्षा का स्तर ओर ऊंचा उठाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
उन्होंने इस मौके पर अभिभावकों से अपील करते कहा कि सरकारी स्कूल अब अत्याधुनिक तकनीकों के साथ लैस हो चुके हैं और सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त स्टाफ काम कर रहा है, इस लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा कर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली मानक शिक्षा और सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए।
इस मौके पर बीपीईओ पंकज अरोड़ा, सचिन महाजन, संजीव कुमार अकाउंटेंट, रविकांत, मुकेश शर्मा, रमन कुमार, विनोद कुमार, नरिंदर सिंह, जेपी सिंह, मनोहर लाल, हरप्रीत परमार, अश्वनी फज्जूपुर, ओंकार सिंह, बलविन्दर सिंह गिल, राज कुमार, हरचरन सिंह, रजिन्दरजीत सिंह, जतिन्दर बैंस, संजीव गुप्ता, लखबीर चीमा, सरबरिंदर सिंह, अशोक शर्मा, साहिल बावा, मालती, बीपीईओ मनजीत सिंह, महिंद्र पाल, देवी दयाल भंडारी, मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp