ज़िला प्रशासन ने शांतमयी रोष प्रर्दशन के लिए नौ स्थान किए निर्धारित -डिप्टी कमिश्नर
जालंधर :
अलग-अलग संगठनों की तरफ से किये जाने वाले धरनों से लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े, को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन की तरफ से शांतमयी धरनों के लिए 9 स्थान निर्धारित किए गए है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि शांतमयी धरनों के लिए इन स्थानों का चयन बहुत ही सोच विचार के बाद में किया गया है ,जिससे अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों या संस्थानों की तरफ से रोष- प्रदर्शन दौरान आम जन जीवन प्रभावित न हो सके।
उन्होनें बताया कि शांतमयी धरनों के लिए पुड्डा ग्राउंड तहसील कंपलैक्स के सामने, देश भक्त यादगार हाल, बलर्टन पार्क,दुशहरा ग्राउंड जालंधर कैंट, इम्परूवमैंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर, दाना मंडी भोगपुर, कपूरथला रोड नकोदर का पश्चिमी पक्ष, दाना मंडी गाँव सैफ़ावाला(फिल्लौर) और नगर पंचायत कंपलैक्स शाहकोट शामिल है।
उन्होनें कहा कि यह स्थान केवल शांतमयी धरनों के लिए ही निर्धारित किये गए है और प्रदर्शनकारियों को धरने से पहले कमिश्नर पुलिस या सम्बन्धित उप मंडल मैजिस्ट्रेट, जो भी लागू हो, से धरने के लिए पहले मंजूरी लेनी होगी। इसी तरह उन्होनें कहा कि धरने दौरान किसी भी तरह का हथियार जैसे चाकू,लाठी या कोई अन्य लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी।
उन्होनें बताया कि धरने दौरान धरना देने वाली संस्था /पार्टी को यह लिखित देना पड़ेगा कि यह धरना पूरी तरह से शांतमयी होगा। इसी तरह धरने दौरान किसी भी तरह के ग़ैर कानूनी कार्य कारण होने वाले जानी या माली नुक्सान की ज़िम्मेदारी उनकी होगी। यह आदेश 22 जुलाई 2021 से जारी होने पर अगले दो महीने तक लागू रहेंगें।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp