बीएनओ रामलाल के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के श्री हरगोबिंदपुर में अध्यापक प्रोजेक्ट मेला लगाया गया 

बी एन ओ रामलाल के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के श्री हरगोबिंदपुर में अध्यापक प्रोजेक्ट मेला लगाया गया 

बटाला (अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) आज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल श्री हरगोबिंदपुर में बी एन ओ रामलाल के नेतृत्व में ब्लाक के स्कूलों का विज्ञान तथा गणित अध्यापकों का मॉडल बनाने संबंधी प्रतियोगिता करवाई गई, इस प्रतियोगिता में ब्लाक के सभी मिडल हाई तथा सीनियर सेकंडरी स्कूलों ने भाग लिया । इस अवसर पर गुरनाम सिंह मंड लेक्चरर पॉलिटिकल साइंस तथा दविन्द्र कुमार मुख्य अध्यापक माड़ी पन्नवां ने बतौर जज भूमिका निभाई विज्ञान विषय में सुरेश कुमार गवर्नमेंट मिडल स्कूल कोटलि लेहल पहले स्थान पर सरोज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री हरगोबिंदपुर दूसरे स्थान पर ,सुप्रीत कौर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कियां घुमाण तीसरे स्थान पर रहे ।

Advertisements

इसी प्रकार गणित विषय की हुई प्रतियोगिता में सरवण सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमाण, तथा संदीप कौर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हरचोवाल, पहले गुरप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दकोहा ,गुरदीप सिंह सरकारी सीनियर  पहले बलजिंदर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ तीसरे   स्थान पर रहे । इस अवसर पर बी एन ओ रामलाल ने जहां सभी अध्यापकों को बधाई दी वहीं उन्हें ऐसे मॉडल तथा प्रोजेक्ट बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने में अपना योगदान डालने के लिए भी प्रेरित किया विभाग के निर्देशानुसार एन ए एस की तैयारी के लिए जुट जाने के लिए भी कहा । इस अवसर पर सुनीता कुमारी डीआरपी दिलबाग सिंह प्रिंसीपल रजनीबाला बीएम सर्बजीत सिंह राजप्रीत सिंह तथा अमरिंदर सिंह आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply