नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी प्राइमरी अध्यापकों के दूसरे ग्रुप के दो दिवसीय सेमिनार शुरू
पठानकोट (राजिंदर राजन )- स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस वर्ष होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के तौर पर अध्यापकों के प्रशिक्षण सैमीनार लगाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज जिला पठानकोट में दूसरे ग्रुप के सैमीनार शुरू हो गए हैं। जिला आधिकारियों की तरफ से भी लगातार दौरे करके अध्यापकों को अपनी ड्यूटी इमानदारी और तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज की तरफ से आज ब्लाक नरोट जैमल सिंह और बम्याल में चल रहे सैमीनारों का दौरा करके अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी सैमीनार के मनोरथ से अवगत करवाया गया।
इस बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि विभागीय निर्देशों अनुसार जिले के समूह प्राइमरी अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे बाबत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे दौरान देश भर में से पहले स्थान की प्राप्ति के लिए अध्यापकों को सर्वे के लिए होने वाले टैस्ट बारे विस्तार में जानकारी देनी बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए माहिर रिसोर्स पर्सनों की तरफ से अध्यापकों को सर्वे टैस्ट की तैयारी तकनीकों से विस्तार में अवगत करवाया जा रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्राथमिक शिक्षा अफसर रिशमां देवी, कार्यकारी बीपीईयो विजय सिंह, स्टैनो तरूण पठानिया, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, बीएमटी शाम शर्मा, बीएमटी अजय वशिष्ट, बीएमटी बिसंभर बबोरिया, क्लर्क नरेश कुमार, क्लर्क सुनील दत्त, एमआईएस कोआरडीनेटर पंकज शर्मा, एमआईएस कोआरडीनेटर संजीव शर्मा, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp