बड़ी ख़बर : पंजाब सरकार की तरफ से सोमवार 2 अगस्त से सभी स्कूलों, सभी कक्षाओं को खोलने के निर्देश

चंडीगढ़: – पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना पाबंदियों को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 2 अगस्त से सभी स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को गाइडलाइंस जारी करने का निर्देश दिया गया है।

स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। आज जारी आदेशों के मुताबिक जिला प्रशासन को भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना जैसे उपाय सख्ती से लागू करने को कहा गया है। साथ ही समारोहों को लेकर नया निर्देश जारी नहीं किया गया है।

Advertisements

इससे पहले पंजाब सरकार ने कोविड पाबंदियों में और ढील देते हुए 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं तक की स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। तब कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि विद्यालयों को दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलने की अनुमति होगी लेकिन केवल उन्हीं शिक्षकों और कर्मियों को विद्यालय पहुंचने की अनुमति होगी, जिन्हें वैक्सीन लग चुका है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply