अब यात्रियों को आने जाने के लिए रिजर्वेशन के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा और स्पेशल ट्रेनों में काउंटर से टिकट लेकर सफर किया जा सकेगा
बटाला (अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) इस संबंध में एबीपी यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान और मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकर समिति के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को सरकार द्वारा धीरे धीरे चलाया जा रहा है और 22 जुलाई से अमृतसर से चलकर पठानकोट जाने के लिए रावी एक्सप्रेस गाड़ी की स्पेशल ट्रेन बनाकर रिजर्वेशन के साथ चलाया गया था यानी बिना टिकट बुक करवाए कोई भी यात्री इस गाड़ी में सफर नही कर सकता था लेकिन अब इस स्पेशल ट्रेन में 12 अगस्त से काउंटर से टिकट लेकर सफर किया जा सकेगा।
सुरेश कुमार गोयल ने आगे बताया कि 22 जुलाई से अमृतसर से चलकर पठानकोट जाने के लिए चली इस रावी एक्सप्रेस गाड़ी को रिजर्वेशन के साथ चलाया गया था जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही थी सफर करने के लिए जो यात्री स्टेशन पर आते थे उनको काउंटर से टिकट नहीं मिलती थी और कहा जाता था की बुकिंग करवाओ। परेशान होकर यात्रियों वापस जाना पड़ता था। इस मुश्किलों को मैने उसी समय के फिरोजपुर मंडल के प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल जी के ध्यान में लाकर उन्हें बताया कि इसके कारण यात्रियों को सुविधाएं की बजाय और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इससे रेलवे को भी ज्यादा नुकसान हो रहा था क्योंकि गाड़ी बिल्कुल खाली जाती थी और कुछ लोग बिना टिकट के इस में सफर करते थे। मंडल प्रबंधक जी को यह सब बताने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी को बिना रिजर्वेशन चलाने के लिए कोशिश करेंगे ,। अब रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि 12 अगस्त से इस गाड़ी को अमृतसर से पठानकोट और पठानकोट से अमृतसर जाने के लिए बिना रिजर्वेशन चलाया जाएगा। और यात्री सफर करने के लिए काउंटर से टिकट लेकर इस गाड़ी में यात्रा कर सकेंगे।श्री गोयल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा हमेशा ही यात्रियों की सुविधा के लिए संघर्ष किया जाता रहा है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने रेलवे प्रशासन का भी आभार जताया कि उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। श्री गोयल ने बताया कि बताया कि अब यात्री काउंटर से टिकट लेकर इस गाड़ी में इस गाड़ी रावी एक्सप्रेस में आराम से यात्रा कर सकेंगे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp