होशियारपुर में उद्योग मंत्री के खिलाफ भाजपा का जबरदस्त प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान महामंत्री अरोड़ा और जिला प्रधान निपुण शर्मा जख़्मी
उद्घाटन समारोह पर सूद के नेतृत्व में काले झंडे दिखाए गए
होशियारपुर : सर्विस क्लब के निकट नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर शुरू से विवादों के घेरे में है। पहले शहर के प्रमुख लोगों ने इसे गैरजरूरी बताया तथा शहर की बेशकीमती भूमि जिस पर 100 साल से अधिक के 80 वृक्ष लगे थे को काटने के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। मंत्री अरोड़ा शुरू से ही कह रहे थे कि इस की बुकिंग 1100-5100 के हिसाब से की जाएगी। परंतु निर्माण मुकम्मल होने के बाद चुपके से बोली करवा कर मंत्री के चहेते ठेकेदार को ठेके पर चलाने के लिए दे दिया गया है।
जबकि गौतम नगर में बने कम्युनिटी सेंटर समेत अन्य सभी कम्युनिटी सेंटर सोसाइटी या पंचायतों आदि के जरिए चलाए जाते हैं। प्रति प्रोग्राम ₹25000 तथा जीएसटी व अन्य खर्चे बसूलने का भी ठेकेदार को अधिकार दे दिया गया है। इसके विरोध में भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद की देखरेख में आज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर जबरदस्त प्रदर्शन व धरना लगाया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस की धक्केशाही से जिला प्रधान निपुण शर्मा, पच्छमी मंडल महामंत्री संजू अरोड़ा, कोट फतूही मंडल अध्यक्ष तरुण अरोड़ा व युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहिंदर पाल सैनी (राजा) आदि के गंभीर चोटें लगी। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री अरोड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रमन घई,नीति तलवाड़,राकेश सूद,अर्चना जैन,बिंदु सूद,हेमलता विग,उमेश जैन,दिलबाग राय,सुनीता,पल्लवी,रजनी,प्रिया,
अनिल हंस,सुखबीर सिंह,तरुण अरोड़ा,चिंटू हंस,हरदीप लौंगिया,दर्शन सिंह,गोविंदराम,
करन कपूर,रजत शर्मा ,कर्मवीर बाली, यशपाल शर्मा, पंडित ओंकार नाथ शर्मा, पूजा सभरवाल भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp