पंजाब एंड यूटी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट ने बैठक करके किया रोष व्यक्त
सुजानपुर (राजेंद्र राजेंद्र ब्यूरो चीफ, अविनाश शर्मा चीफ रिपोर्टर) पंजाब एंड यूटी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट जिला पठानकोट की और से अपनी मांगों को लेकर बैठक की तथा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया उसके बाद विधायक अमित विज को पंजाब सरकार के नाम पर मांग पत्र भेंट किया गया इस मौके पर जिला कन्वीनर , गुरनाम सैनी, पीएसएसएफ जिला अध्यक्ष रजिंदर धीमान, कन्वीनर नरेश कुमार , विशाल वीर डॉ प्रियंका सत्य प्रकाश सीपीएफ यूनियन के अश्विनी शर्मा दर्जा चार यूनियन के प्रधान रमण कुमार कामरेड विक्रमजीत मास्टर रामदास ने संयुक्त रूप से
कहा 26 अगस्त को पंजाब सरकार के साथ बैठक में अगर सरकार की ओर से उनकी मांगों का समाधान ना किया गया तो निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार पंजाब सरकार के खिलाफ एक्शन किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग लागू किया गया है उसको कर्मचारी तथा पेंशनरों ने नाम मजूर करके रद्द किया है , डी ए के बकाया किस्त जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक बकाया किसते दी जाए, मेडिकल कैशलेस की सुविधा को बहाल किया जाए अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, सभी अस्थाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर आशा वर्कर को 18000 प्रति महीना दिया जाए, पुनर्गठन के नाम पर सरकारी विभागों को खत्म किया जा रहा है, पुनर्गठन के नाम पर विभिन्न विभागों में पोस्ट खत्म करने के फैसले रद्द किए जाएं कर्मचारियों से वसूल किया जा रहा जजिया टैक्स ₹200 प्रति महीना बंद किया जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे जाएं , पेंशनर दोराई की पावर डी डी ओ स्तर पर दी जाए उन्होंने कहा कि विधान सभा सेशन के दूसरे दिन चंडीगढ़ में रैली की जाएग इस अवसर पर , पीएसएसएफ के जिलाध्यक्ष रजिंदर धीमान, , चमन गुप्ता, हंसराज, पृथ्वी दास ,युद्धवीर सैनी, सविंदर कालिया ,तेजवीर सिंह ,सुरेश कुमार , रमेश पाल शर्मा, ओम प्रकाश,जगदीश सिंह, राजेश कुमार, पवन कुमार, गुरदीप सैनी, रमेश कुमार ,रतन चंद ,सतीश सैनी ,सुभाष चंद्र, सुरेंद्र कुमार ,सुभाष महाजन ,सुरेंद्र सिंह, सुखविंदर शर्मा, अविनाश चंद्र उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements