होशियारपुर में हुए विकास पर कटाक्ष की बजाए अपने सुझाव दे विपक्ष: एडवोकेट मरवाहा
होशियारपुर : नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा होशियारपुर के विकास के लिए जो प्रोजैक्ट लाए गए हैं उन पर कटाक्ष करने की बजाए अगर विपक्ष अपे सुझाव दे तो यहां का विकास और भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। लेकिन दुख की बात है कि होशियारपुर की बेहतरी के लिए विकास में सहयोग की बजाए विपक्ष द्वारा जो हथकंडे अपनाए जा रहे हैं वे किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं हैं। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि श्री अरोड़ा द्वारा पंजाब सरकार से मैडीकल कालेज, सरकारी कालेज को हैरीटेज कालेज का दर्जा दिलाना व अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाना, खेलों के प्रति बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाना, कम्युनिटी हाल बनाना, सडक़ों एवं गलियों का विस्तार, महिला सशक्तिकरण के लिए विधवा, बेसहारा एवं दिवयांग महिलाओं को रोजगार के लिए ई-रिक्शा प्रदान करना, ओपन जिम व पार्कों का सौंदर्यीकरण, घर-घर रोजगार मिशन के तहत रोजगार मेलों में तेजी लाना आदि के साथ-साथ पर्याटन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में कृत्रम झील का निर्माण पाइप लाइन में है और कई अन्य बड़े प्रोजैक्ट हैं, जिनके पूरा होने पर होशियारपुर पूरी तरह से विकसित शहरों की गिनती में शूमार हो जाएगा। विपक्ष को चाहिए कि वे इन कार्यों को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दे और अगर वह जनता की बेहतरी के लिए होंगे तो उन पर जरुर विचार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा सरकार से और भी प्रोजैक्ट होशियारपुर के लिए लाए जा रहे हैं तथा हम सभी को मिलकर उन प्रोजैक्टों की कामयाबी के लिए प्रयास करने होंगे। लेकिन दुख की बात है कि विपक्ष को जनता को गुमराह करने की आदत हो चुकी है, जिससे शहर एवं गांवों का विकास प्रभावित हो रहा है। इसलिए विपक्ष से अपील है कि वह अच्छा विपक्ष होने का प्रमाण देते हुए जनता एवं होशियारपुर के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझें, न कि विकास कार्यों में कमियां निकालकर व बेतुकी बातें करके विपक्ष की भूमिका को दागदार करे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp