नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए खेल टूर्नामेंट जरूरी :एडवोकेट रोहित जोशी
होशियारपुर (गरोवर ) :आज के समय मे हमारे नौजवान वर्ग को नशे की दलदल से दूर रखने के लिए तथा उन्हें सेहतमंद रखने के लिए खेल टूर्नामेंट बहुत जरूरी है ।
इन बातों का प्रगटावा एडवोकेट रोहित जोशी ने गांव मैहतपुर में राजपूत स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट सीरीज के उद्घाटन करने के दौरान कही ।किसान मजदूर एकता संघर्ष को समर्पित ये टूर्नामेंट गांव मैहतपुर में खेला जा रहा है ।जिसका उद्घाटन एडवोकेट रोहित जोशी ने किया ।पहला मैच शेरगढ़ तथा बूथगढ़ की टीम के बीच खेला गया ।खिलाड़ियों से परिचय के दौरान तथा टूर्नामेंट कमेटी से मुलाक़ात के दौरान जोशी ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट हमेशा होते रहने चाहिए ताकि हमारे नौजवान हस्ठ पुष्ठ रहे व अच्छे खिलाड़ी बनकर जिले का नाम रोशन करें ।जोशी ने कहा कि वह टूर्नामेंट कमेटी हर तरह से सहयोग रहेंगे ।इस मौके पर एडवोकेट जोशी के साथ कुलवंत सिंह प्रधान टूर्नामेंट कमेटी ,अमन सरपंच ,शरनजीत सिंह सरपंच ,ओंकार सिंह व अन्य इलाकानिवासी मौजूद थे ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp