LATEST NEWS: पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कैप्टन सरकार को दिया बिजली का ज़ोरदार झटका

कैप्टन साहिब अगर बिजली समझौते रद्द  नहीं हो सकते  तो इतने ढोंग  क्यों रचाए :  तीक्ष्ण सूद

कहा : कब मिलेगी पंजाब वासिओं को सस्ती बिजली

होशियारपुर (सौरव गरोवर , सतविंदर ऑप्टिकल ) : भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, ईस्ट मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकुर,जीवेद सूद, यशपाल  शर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बिजली समझौतों को रद्द करने पर असमर्थता जताने वाले बयान के प्रतिक्रम में कहा गया है कि कांग्रेस ने अकाली सरकार द्वारा किए गए बिजली समझौतों  को अवैध तथा अधिक कीमत की बिजली देने वाले  कह कर इन समझौतों  को  सरकार बनने पर तुरंत रद्द करने  की घोषणा की थी।

इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेसी नेताओं ने अकाली दल पर कई तरह के आरोप भी लगाए तथा प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने   इन समझौतों को तुरंत रद्द करवाने का भी  एलान किया। पंजाबवासी  महंगी बिजली के अभिशाप से कैप्टन सरकार बनने के बाद लगातार  ग्रस्त चले  आ रहे हैं।  सरकार तथा कांग्रेसी नेता लोगों को लंबे समय तक  इस मुद्दे पर मूर्ख बनाते रहे अब “बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है” तथा कैप्टन अमरिंदर ने खुद ही 112 बिजली समझौतों को रद्द करने से मना कर दिया है।

Advertisements

जबकि कुछ समय पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए बिजली विभाग को इन समझौतों की जांच करके उन्हें रद्द करने का आदेश  दिया था। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेसी कार्यप्रणाली  लोगों के सामने आ चुकी है तथा यह जाहिर हो चुका है कि समझौते रद्द करने का ढोंग रच के कग्रेसी नेता लोगों को गुमराह करते रहे हैं। भाजपा नेताओं ने खा कि ें समझौतों के चक्र में पंजाबवासिओं मत फंसाये रखे सरकार। लोग पछते हैं कि इस मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कब सस्ती बिजली मिलेगी। 

Advertisements
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply