हिन्दू संस्कृति की रक्षा और समाज सेवा करना ही शिवसेना का मुख्य लक्ष्य : शशी डोगरा
होशियारपुर (सौरव ग्रोवर )
बालठाकरे की एक बैठक पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व जिला प्रमुख शशी डोगरा की अध्यक्षता में पूर्व शहरी प्रधान सोमराज बाजवा , अस्लामांबाद से दीपा , राजु , जितेन्द्र कुमार , गुरचरण सिंह के साथ शांति नगर में संपन्न हुई इस अवसर पर शिवसेना पार्टी को भारी सफलता मिली जब शांति नगर से नितिन गोयल के साथ दर्जनों युवाओं ने शिवसेना बालठाकरे पार्टी का दामन थाम लिया इस अवसर पर शशी डोगरा ने शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना एक राजनीतिक पार्टी है अपने समाज की सेवा करना और हिन्दू संस्कृति की रक्षा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है इस अवसर पर शांति नगर गांववासियों ने बताया कि हमारे गांव में कई गलियां अभी तक नहीं बनी जो बनीं है वो जगह जगह से टूटी-फूटी मुरम्मत को तरस रही हैं गड्ढों में पानी भरने से हादसों और डैंगू जैसी महामारियों का खतरा हर समय बना रहता है पानी भी आधे अधूरे घरों तक ही पहुंचा है आज भी लोग हैं हैंडपंप से पानी ले रहे हैं हैंडपंप खराब होने कि स्थिति में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है सीवरेज व्यवस्था का भी बुरा हाल है इस अवसर पर शशी डोगरा ने कहा कि कहने भर को गांव के लोग शहर के नगर निगम के बार्ड अस्लामांबाद के साथ लगते मुहल्ले में रहते हैैं शांति नगर को गांव की श्रेणी रखा गया है गांव वासी प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं ना तो इन्हें नगर निगम की और ना ही गांव के विकास की सुविधाएं मिल रही है इस अवसर पर शशी डोगरा ने गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि शिवसेना का वफ्द शीघ्र ही डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर से मिलकर गांव शांतिनगर को आदर्श गांव बनाने के लिए मांगपत्र देगा इस अवसर पर हरजिंदर कुमार , मनजीत कुमार ,लक्की , राजन कुमार , शीतल कुमार , अजय कुमार , रजत , दिपक कुमार , मनी , साजन कुमार , रिक्की , व बहुत सारे युवा शिवसेना बालठाकरे पार्टी में शामिल हुए
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements