ज़िला पुलिस द्वारा केसी कालेज में पुलिस ट्रेनिंग के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासे

ज़िला पुलिस द्वारा केसी कालेज में पुलिस ट्रेनिंग के लिए जारी मुफ्त कोचिंग क्लासे संपन्न

-केसी के सैंटर में करीब 850 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

Advertisements

नवांशहर, 21 सितंबर (सौरव )

Advertisements

जिला शहीद भगत सिंह नगर पुलिस द्वारा केसी ग्रुप ऑफ इंसीटीच्यूशन में स्थापित केसी  सैंटर फॉर कंपीटीटिव इग्जाम में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, जेल वार्डन और सब इंस्पेक्टर के लिए लिखित परीक्षा के लिए ली जा रही मुफ्त कोचिंग कलासें संपन्न हो गई। परीक्षा की तैयारी के लिए 850 के करीब उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई हैं। एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल्ल के निर्देशों के तहत एसपी मनविंदरवीर की देखरेख में आयोजित इन क्लासों को अंतिम दिन डीएसपी (क्राइम एंड वूमैन चाइल्ड ) निर्मल सिंह व एएसआई प्रवीन कुमार शामिल हुए, 

Advertisements

उनके साथ केसी ग्रुप के सहायक कैंपस डायरैक्टर डा. अरविन्द सिंगी,  प्रिंसीपल इंजि. आरके मूम, मैनजमैंट कालेज प्रिंसीपल डा. शबनम, सैंटर प्रमुख सहायक प्रोफेसर  अंकुश निझावन, फार्मेसी कालेज प्रमुख प्रो. कपिल कनवर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबल के लिए दिए मॉक टैस्ट में आकाश सपुत्र जसविंदर ने पहला, प्रभजीत सपुत्र रेशम ने दूसरा, भूपिंदर सिंह सपुत्र बलविंदर कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बढिया अनुशासन के लिए किरनवीर सपुत्र हरजिंदर, पंकज कुमार सपुत्र संतोख राम, प्रभदीप सपुत्र सरदारी लाल, गुरिंदर सिंह सपुत्र सुलखन सिंह, मनदीप कौर सपुत्री परविंदर सिंह व रजनी बाला सपुत्री राज कुमार को मंच पर डीएसपी निर्मल सिंह व अन्य स्टाफ ने सम्मानित किया।  

डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग अनुशासन में रह कर कानून की पालना करवाता है। युवा नशों से दूर रहे। पुलिस में भर्ती के लिए पूरी इमानदारी व अनुशासन में रह कर परीक्षा दे। उन्होंने कहा कि सबको कानून का सम्मान करना चाहिए। मंच संचालन प्रो. रमनदीप कौर ने किया।  मौके पर एएसआई परवीन कुमार, बलवंत राए, प्रभजोत सिंह, मनमोहन सिंह, अक्षय राणा, दलवीर कौर, जतिंदर कौर  और पीआरओ विपन कुमार भी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply