HOSHIARPUR : आत्मा स्कीम के अंतर्गत किसान बहनों को सब्जियों की काश्त की दी गई ट्रेनिंग

आत्मा स्कीम के अंतर्गत किसान बहनों को सब्जियों की काश्त की दी गई ट्रेनिंग
होशियारपुर, 24 सितंबर (जसपाल ढट्ट , सौरव ग्रोवर ) :
कृषि व किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रही आत्मा स्कीम के अंतर्गत जिले की किसान बहनों को पौष्टिक आहार पैदा करने संबंधी रसायन मुक्त सब्जियों की घरेलू बगीची उगाने संबंधी ट्रेनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में ब्लाक भूंगा के गांव ढक्की व ब्लाक होशियारपुर-एक के गांव शेरपुर में ट्रेनिंग कैंप आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी प्रोजैक्ट डायरेक्टर (आत्मा) प्रभमनिंदर कौर ने किसान बहनों को रसायनिक खादों व कीड़ेमार दवाईयों का प्रयोग किए बिना अपने परिवार के लिए घरेलू स्तर पर सब्जियां उगाने के लिए जागरुक किया।

डा. विनय कुमार ने बताया कि इन सब्जियों को उगाने के लिए देसी खाद, खट्टी लस्सी, नीम का अर्क, हल्दी व हिंग के प्रयोग संबंधी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर( ट्रेनिंग) मनिंदर सिंह बौंस की ओर से किसान व किसान बहनों को सब्जियों का माडल व पौष्टिक बगीची के बारे में बताया। ट्रेनिंग कैंप में उपस्थित किसान बहनों को सर्दी की सब्जियों के बीज की मिनी किटें नि:शुल्क वितरित की गई। इस मौके पर प्रोजैक्ट डायरेक्टर(आत्मा) तरविंदर सिंह, डिप्टी प्रोजैक्ट डायरेक्ट(आत्मा) राजीव रंजन, बी.टी.एम भूंगा प्रीतपाल सिंह, बी.टी.एम होशियारपुर-1 कमलजीत सिंह, ए.टी.एम भूंगा गगनदीप सिंह व ए.टी.एम होशियारपुर-1 गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply