– डिप्टी कमिश्नर ने कहा कैंप में कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों की डोज रहेगी उपलब्ध
– जिले में लाभार्थियों को अब तक लगी कोविड-19 टीकाकरण की 1336557 डोजें
होशियारपुर, 24 सितंबर (जसपाल ढट्ट, सौरव ग्रोवर, हरभजन ढिल्लों ) :
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि 25 सितंबर को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए मैगा टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगी और लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है, इस लिए सभी योग्य लाभार्थी कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि कोरोना महांमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि होशियारपुर शहर मेें सरकारी डिस्पेंसरी नहर कालोनी, बहादुरपुर, अस्लामाबाद, पुरहीरां, सलवाड़ा, पुलिस लाइन अस्पताल, ई.एस.आई अस्पताल, सिविल अस्पताल के अलावा राधा स्वामी सत्संग घर कोट फतूही, माहिलपुर, मैली, ठक्करवाल, नंगल शहीदां, जनौड़ी, नंदाचौर में टीकाकरण के विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि गांव पंडोरी बावा दास, आहार, तलवंडी अराइयां, सलेमपुर, मड़ूली ब्राह्मणां, सतौर, नवे घर, बागपुर, हरदोखानपुर, आदमवाल, खुण खुण गोबिंदपुर, पथियाल, नसराला स्टेशन, सी.एच.सी शाम चौरासी, पी.एच.सी चक्कोवाल, सिविल अस्पताल गढ़शंकर, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा घाटी मोहल्ला गढ़शंकर, दसूहा में राधा स्वामी सत्संग घर, सरकारी अस्पताल दसूहा, मुकेरियां में राधा स्वामी सत्संग घर व सरकारी अस्पताल मुकेरियां, मंड भंडेर, पालदी, ठक्करवाल, पोसी, हाजीपुर, भोल कलोता, कमाही देवी, बुड्डाबढ़, भंगाला, टांडा राम सहाय के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मैगा टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैफरन सिटी होशियारपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीकाकरण कैंप लगेगा।
अपनीत रियात ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 13 लाख पार कर चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1336557 कोविड-19 की टीकाकरण की डोजिज लग चुकी है, जिनमें से 947306 पहली डोज व 389251 की दूसरी डोज शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक तीन लाख लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोजें लग चुकी है। उन्होंने बताया कि आज(वीरवार) को 9560 डोजें लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महांमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक अच्छी शुरुआत है और हम सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस अभियान में हिस्सेदार बनना चाहिए।
—
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp