जिला शिक्षा अफसर पठानकोट ने की 24 सैंटर हैड टीचर्स की पदोन्नति
एलिमेंट्री टीचर्ज यूनियन ने किया शिक्षा विभाग का धन्यवाद
पठानकोट, 29 सितम्बर ( राजिंदर राजन ब्यूरो )
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने पठानकोट जिले के 24 सीनियर मुख्य अध्यापकों को बतौर सैंटर हैड टीचर पदोन्नत करने और उन को स्कूल बांटने की लिस्ट जारी की और इस की कापी एलिमेंट्री टीचर्ज यूनियन व अन्य सहयोगी यूनियन के नेताओं को देते हुए कहा कि जिले में अध्यापकों की पदोन्नति विभाग के निर्देशानुसार की जा रही हैं और जल्द ही ईटीटी अध्यापकों की सीनियरता सूची को मुकम्मल करके जल्द ही ई.टी.टी अध्यापकों से हैड टीचर्स की पदोन्नति भी नियमों अनुसार की जाएंगी। इस मौके एलिमेंट्री टीचर्ज यूनियन पंजाब जिला पठानकोट के प्रधान विनोद कुमार, राज्य उप प्रधान रविकांत, रमन कुमार जिला उप प्रधान आदि ने जिला शिक्षा अफसर ऐली: (पठानकोट) बलदेव राज की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापकों की पदोन्नति होने से वह ओर बढ़िया तरीके के साथ काम करेंगे और बाकी अध्यापकों की भी जल्द पदोन्नति होने की आशा बंधी है।
इस मौके उप जिला शिक्षा अफसर (ऐली) रमेश लाल ठाकुर, राजेश शर्मा जूनियर सहायक, रिशमां देवी बीपीईओ नरोट जैमल सिंह, पंकज अरोड़ा बीपीईओ पठानकोट -1, तिलक राज सीएचटी सरकारी प्राइमरी स्कूल घरोटा, राजेश कुमार डिलिंग सहायक कार्यालय जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा (सभी जिला प्रमोशन समिति मैंबर), स्टेनो तरूण पठानिया, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp