जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से महात्मा गांधी जयंती पर जागरुकता वाकाथोन रैली का आयोजन
– वाकाथोन का उद्देश्य लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता की स्कीमों के बारे में व कानूनी अधिकारों के बारे में परिचित करवाना
होशियारपुर, 02 अक्टूबर:
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क कानूनी सहायता स्कीमों के बारे में लोगों को परिचित करवाने के मनोरथ से जिला स्तर पर ज्यूडिशियल कोर्ट कांप्लेक्स से सैशन चौक तक वाकाथोन रैली निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी व अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-कम-सिविल जज(सीनियर डिवीजन) रुपिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर नालसा, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम संबंधी इस वाकाथोन का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभाग की ओर से चलाई जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता की स्कीमों के बारे में व कानूनी अधिकारों के बारे में परिचित करवाना है। इस वाकाथोन रैली के दौरान पैनल के वकील साहिबान व पैरा लीगल वालंटियर्ज की ओर से लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के पैंफलेट भी वितरित किए गए। इसके अलावा जिले के में ग्राम पंचायत बोरा, बिशनपुर, बानोवाल व अन्य स्थानों पर भी नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से वाकाथोन रैली निकाली गई।
इस मौके पर पैनल के वकील मलकीत सिंह सीकरी, एडवोकेट देश गौतम, एडवोकेट नीरज अरोड़ा, एडवोकेट संदीप, एडवोकेट लवप्रीत, पैरा लीगल वालंटियर पवन कुमार, बलबीर सिंह, मोहन सिंह, कस्तूरी लाल, नीलम देवी, अनीता कुमारी आदि व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के स्टाफ की ओर से भाग लिया गया।
इसी कड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगड़ीवाला में एडवोकेट देश गौतम, बलबीर सिंह, पैरा लीगल वालंटियर्ज की ओर से गांव के सरपंच के सहयोग से सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार के दौरान उनकी ओर से लोक अदालतों व मीडिएशन के लाभ, नि:शुल्क वकील की सेवाएं, नि:शुल्क कानूनी सेवाएं सहायता लेने के बारे में जानकारी दी गई।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp