मुख्यमंत्री द्वारा लखीमपुर खीरी हादसे की कड़ी आलोचना
पीड़ित परिवारों के साथ हार्दिक सहानुभूति प्रकट की
चंडीगढ़, 3 अक्तूबरः
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में घटी उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी आलोचना की है जिसमें कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने उन किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी जोकि तीन काले कृषि कानूनों के खि़लाफ़ शांतमयी प्रदर्शन कर रहे थे। इस हादसे में4 किसानों की मौत हो गई और 12 ज़ख़्मी हो गए।
स. चन्नी ने आगे कहा कि इस दर्दनाक और अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में सभी के द्वारा निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने अपने उत्तर प्रदेश के हमरुतबा योगी आदित्यनाथ को इस हादसे के ज़िम्मेदार लोगों के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा जिससे कि मृतकों के पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ मिल सके।
दुखी परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ दिली हमदर्दी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह इस दुख की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति दें।
मिर्तक किसानो में लवप्रीत सिंह (20 ), नछतर सिंह (60 ), दलजीत सिंह (35 ) , गुरजिंदर सिंह (30 ) शामिल हैं.
NEWS WILL BE UPDATED SOON.
—-
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp