रोटरी क्लब नॉर्थ होशियारपुर द्वारा अपनी पहली जनरल बॉडी मीटिंग (JBM) का आयोजन होटल शिराज में

HOSHIARPUR ( Satwinder , Sukhwinder ) :रोटरी क्लब नॉर्थ होशियारपुर द्वारा अपनी पहली जनरल बॉडी मीटिंग (जी बी एम) का आयोजन होटल शिराज रीजेंसी में किया जिसमें रोटरी के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। क्लब प्रधान विंदर सिंह सहित क्लब के सचिव गुरविंदर बंसल तथा कोषाध्यक्ष बलविंदर सैनी, भरत गंडोत्रा भी इस अवसर पर मंचासीन थे।
प्रधान के तौर पर अपनी इस पहली मीटिंग में मौजूद क्लब के पूर्व प्रधानों तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब के प्रधान रोटेरियन विंदर सिंह ने कहा कि प्रधान के रूप में सबसे पहले वे क्लब में फैलोशिप पर जोर देंगे तत्पश्चात उनका अपना सपना रोटरी की ब्रांडिंग करने के साथ-साथ रोटरी के कैंसर अवेयरनैस प्रोग्राम तथा विन एंड वॉश जैसे कामों को अमलीजामा पहनाने का रहेगा ताकि जरूरतमंदों को उसका फायदा मिल सके। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देंगे। विन एंड वॉश तथा टीच जैसे प्रोजेक्टों को अमलीजामा पहनाने के लिए वे एक सरकारी मिडिल व एक सरकारी प्राईमरी स्कूल को एडोप्ट करने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने उन्हें क्लब प्रधान की जिमेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
मीटिंग में क्लब के पूर्व प्रधानों तथा नए सदस्यों ने क्लब की गतिविधियों को लेकर अपने-अपने विचार पेश किए तथा क्लब के अब तक कार्यों में अपनी संतुष्टता जताई
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष  रोटेरियन बलविंदर सैनी, वाइन किंग रोटेरियन अनिल महाजन, रोटेरियन जसविंदर सिंह, रोटेरियन प्रितपाल सिंह सोहल, रोटेरियन भरत गंडोत्रा, रोटेरियन , रोटेरियन तृप्ता कुमारी, रोटेरियन भारत भूषण, रोटेरियन विजय कुमार सचिव, रोटेरियन अतुल विकास शर्मा, रोटेरियन सुभाष चावला, रोटेरियन विवेक वालिया, रोटेरियन गुरविंदर बंसल, रोटेरियन सुमन सैनी, रोटेरियन अनु भरत गंडोत्रा, रोटेरियन रजनीश गुलियानी, रोटेरियन सतनाम सिंह हीरा, रोटेरियन हुसन चंद, रोटेरियन जेडी शर्मा, रोटेरियन मनजिंदर कौर बंसल, दविंदर कौर, गुरमीत सोहल, रजनी शर्मा, वीनू गुलियानी, मोनिका वालिया, रोटेरियन चंद्रकांता चावला, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply