होशियारपुर, 26 अक्टूबर: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला के हस्तक्षेप के बाद, लखबीर सिंह की निर्मम हत्या में पीड़ित परिवार को कुल 8.25 लाख रुपये के वित्तीय मुआवजे में से 4 .25 लाख रुपये की पहली किस्त दे दी गई है । गौरतलब है कि पीड़ित परिवार ने कल दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग मुख्यालय में न्यायमूर्ति विजय सांपला से मुलाकात की थी और न्याय की मांग की थी।
एससी एक्ट के प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को 8.25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि में से प्राथमिकी दर्ज होने के 10 दिन बाद हरियाणा सरकार की ओर से आज 4.25 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है.
सांपला ने कहा कि अनुसूचित जाति अधिनियम के नियमों के तहत लखबीर सिंह की 3 बेटियों की सरकारी खर्च पर शिक्षा के साथ-साथ मृतक की मां की पेंशन जैसी कोई भी सुविधा आयोग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp