जयपुर : राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर व अन्य जिलों में आज इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज यानि 27 अक्टूबर को होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के लिए सुरक्षा के चलते ये फैसला लिया है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए ये नेटबंदी की जाएगी।
प्रशासन की ओर से यह कदम परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और नकल पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए किया गया है। प्रशासन का कहना है कि व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी कई सोशल मीडिया साइट्स के जरिए नकल की संभावना बनी रहती है, इसलिए इस पर पूरी तरह बैन लगाया गया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट पर प्रतिबंध सिर्फ परीक्षा के दौरान ही जारी रहेगा। एक बार परीक्षा खत्म होने के बाद दोबारा सेवाएं जारी कर दी जाएंगी। यूजर्स परीक्षा खत्म होने के बाद इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।
राजस्थान के भरतपुर में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक सेवाएं बाधित रहेंगी। सवाई माधोपुर में सुबह आठ से एक बजे तक तो वहीं अजमेर संभाग के तीन जिलों में सुबह छह बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp