रेवन्यू विभाग में भी सम्पूर्ण पंजाबी लागू हो: अशवनी जोशी

रेवन्यू विभाग में भी सम्पूर्ण पंजाबी लागू हो: अशवनी जोशी

 
नवांशहर: पंजाब सरकार का दफ्तरों में पंजाबी में काम करने का आदेश सराहनीय कदम है। 
सोशल एक्टिविस्ट अशवनी जोशी का कहना है कि अब समय आ गया है कि पंजाब सरकार रेवन्यू विभाग में भी सम्पूर्ण पंजाबी लागू करने के आदेश कर दे कर पंजाबी भाषा सुनिश्चित करवाये। 
 
गौरतलब है कि रेवन्यू विभाग में कानूनी कागजात में जो उर्दू का इस्तेमाल चालू रखा गया है, आज की पीढ़ी को पंजाब के किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ाया गया है। 
 
जनता में आम लोगों को बहुत परेशानी होती है जिसके चलते उनका कचहरियों में शोषण भी हो रहा है।
रेवन्यू विभाग में उर्दू भाषा का लगातार इस्तेमाल समय के अनुसार एक पिछड़ापन ही है। इस की तुरंत शोध की जरूरत है। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply