खालसा काॅलेज गढ़दीवाला में विद्यार्थियों द्वारा सहज पाठ की आरंभिकता 

गढ़दीवाला (ईशु गुप्ता ) :खालसा काॅलेज गढ़दीवाला के विद्यार्थियों द्वारा धर्म अध्यन विभाग के मुखी प्रो जतिंदर कौर धार्मिक अध्यापिका की अध्यक्षता में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश दिवस मौके सहज पाठ की शुरुआत की गई।

इस सबंधी प्रिसिंपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षता में सारे विश्व में श्री गुरू नानक देव जी के मनाए जा रहे 550 वर्षीय प्रकाश दिवस को समर्पित 2019 तक काॅलेज के अव्वल तथा होनहार विद्यार्थियों को गुरबाणी से जोडने के मकसद से यह सहज पाठ आरंभ किए गए हैं।

Advertisements

इस मौके सहज पाठ करके विद्यार्थी अपने अमीर विरसे से जुड सकेंगे। यह सहज पाठ गुरूद्वारा अंगीठा साहिब के मुखी भाई हरपाल सिंह जी के सहयोग से आरंभ करवाए गए। उन्होंने इस मौके बताया कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी से जुडना चाहिए। जिससे समाज में मेल मिलाप, हौसले तथा सिदक की भावना पैदा की जा सके। उन्होंने गुरबाणी की उदाहरण देकर अपनी शख्सियत को ऊंची सच्ची बनाने की प्रेरणा दी। इस मौके विद्यार्थियों को सहज पाठ की महत्ता बारे बताया गया। सिख हैलपिंग सिखज के भाई जसमीत सिंह टांडा द्वारा सभी विद्यार्थियों को भेटा रहित डायरीयां तथा पोथीयां दी गई। इस मौके कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रो कमलजीत कौर भी उपस्थित थे। गुरूद्वारा साहिब के मुखी भाई हरपाल सिंह जी द्वारा विद्यार्थियों को चाय, पकौड़े का लंगर अटूट वरताया गया। इसके बदले काॅलेज द्वारा उनका विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply