तलवंडी कानूगो में क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया

नशे व अन्य समाजिक बुराइयां समाज की तरक्की में अड़चन : संत बाबा निर्मल सिंह
-क्रिकेट टूर्नामैंट धूमधाम से सम्पन्न

होशियारपुर, (Sukhwinder,Satwinder) : बाबा हीरे शा स्पोट्र्स क्लब की आेर से गांव तलवंडी कानूगो में क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया। इस टूर्नामैंट में भारी गिनती में टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट का फाइनल मुकाबला बाबा बूटे शाह जी स्पोट्स क्लब गांव राम नगर ढेहा व बाबा हीरे शाह जी स्पोट्स क्लब तलवंडी कानूगो की टीमों के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला बाबा बूटे शाह जी स्पोट्स क्लब गांव राम नगर ढेहा की टीम ने जीता। 
इस मौके पर मुख्यातिथि संत बाबा निर्मल सिंह, जीवन लाल, विनोद कुमार, मिलन, निक्का, रमन, रणजीत सिंह, जसवीर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। 
इस मौके पर मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज नशों व अन्य समाजिक बुराइयों की तरफ जा रहा है, जो कि समाज की तरक्की में अड़चन बन रही है। एेसे टूर्नामैंटों से जहां नौजवानों का शरीरिक विकास होता है वहीं मानसिक तौर पर भी समाजिक बुराइयों से लडऩे की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर गणमान्यों को प्रबंधकों द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply