गढ़दीवाला : केन्द्र व राज्य सरकार मोबाइल के नेटवर्क की समस्या जल्द से जल्द हल करवाए ताकि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई व आम लोगो के मोबाइल से काम हो सके

गढ़दीवाला / होशियारपुर : हमारा देश वैसे तो डिजिटल इंडिया की ओर सरकारें ले जाने की कोशिश कर रही है लेकिन हकीकत में अभी तक किसी भी क्षेत्र की बात कर ले तो किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क पूर्ण रूप से नही आ रहा है l कंडी क्षेत्र में तो बहुत ही ज्यादा समस्या है इस संबंध में समाज सेवक दुष्यंत मिन्हास एवं अशोक कुमार नंगल थथल ने कहा है कि देश में प्रथम बार मार्च 2020 मे सरकारो द्वारा लॉकडॉन लगाया गया था तब से लेकर आजतक ज्यादा तर बच्चों की पढ़ाई online ही चल रही है लेकिन नेटवर्क ना होने के कारण बच्चे अपनी अपनी पढाई करने मे पिछड़ रहे हैं जब की मोबाइल कंपनियो ने चार्ज रुपायियो मे भरी वृद्धि की है l

जिस कारण हर परिवर को आर्थिक तोर पे भारी दिकत का सामना करना पढ़ रहा है l आम लोगो की यह भी मांग है कि मेहगाई के समय में मोबाइल कंपनिया अपने चार्ज रुपायियो मे घटाए l वर्णीय है कि नेटवर्क ना होने के कारण आम लोगों के कई ज़रूरी काम भी नही हो पा रहे हैं l इसलिए केन्द्र व राज्य सरकार मोबाइल के नेटवर्क की समस्या जल्द से जल्द हल करवाए ताकि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई व आम लोगो के मोबाइल से सम्बदत काम हो सके इस अवसर पर गुलशन कुमार शर्मा, किशन सिंह हरि राम हाज़िर थे l

Advertisements


फोटो दुष्यंत मिन्हास अशोक कुमार नंगल थथल व अन्य l

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply