जिला चुनाव अधिकारी ने पोलिंग बूथों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का लिया जायजा
– वलनरेबल, माडल, पिंक व पी.डब्लयू.डी पोलिंग बूथों का दौरा कर चुनावी स्टाफ क ा बढ़ाया हौंसला
– पोलिंग बूथों पर बने सैल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण का केंद्र
होशियारपुर, 20 फरवरी:
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने जिले के अलग-अलग पोलिंग बूथों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र के मोहल्ला सुंदर नगर के वलनरेबल बूथ, विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के माडल पोलिंग बूथ जी.जी.डी.एस.डी. कालेज हरियाना, पिंक बूथ सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कक्कों, पी.डब्लयू.डी पोलिंग बूथ सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बहादुरपुर व पी.डी. आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने पिंक बूथ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक मतदान यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें पूरी जिम्मेदारी और नियमों के मुताबिक ड्यूटी निभाने के लिए कहा।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले में 7 विधान सभा क्षेत्रों में महिलाओं की ओर से संचालित 7 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें आर्य गल्र्ज सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां, सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा, सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कक्कों(शाम चौरासी), पी.डी. आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल महिना(चब्बेवाल) व श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर शामिल है। उन्होंने बताया कि माडल व पिंक बूथों को लेकर लोगों में काफी उत्साह था और इन बूथों की सजावट लोगों को काफी आकर्षित भी कर रही थी। इसके अलावा बूथों में लगाए गए सैल्फी प्वाइंट भी युवा वोटरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। पिंक बूथों का दौरा करते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिले में 625154 महिला वोटर हैं। महिलाओं को वोट की शक्ति पहचानने का संदेश देने के लिए हर विधान सभा क्षेत्र में पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां चुनावी स्टाफ में सिर्फ महिलाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां वालंटियर्ज सहित महिलाओं का पूरा चुनाव स्टाफ समर्पण भावना से ड्यूटी निभा रहा था।
—-
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp