जिला प्रशासन की विशेष पहल: विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच प्रफुल्लित करने के लिए स्टैम लैब्स की शुरुआत
– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही से की इनोवेशन स्टैम लैब्स की शुरुआत
– दिलचस्प व प्रैक्टिकल अनुभवों से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी सीखेंगे साइंस व गणित की बारिकियां
– करीब ढाई करोड़ की लागत से जिले के 41 सरकारी स्कूलों में बनाई जाएगी अत्याधुनिक लैब्स
होशियारपुर, 28 फरवरी:
जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान व गणित जैसे विषयों को आसान, दिलचस्प बनाने के साथ-साथ उनकी वैज्ञानिक सोच को प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से एक बेहतरीन पहल की गई है। जिले के सरकारी हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2 करोड़ 41 लाख 90 हजार रुपए की लागत से स्टैम(साइंस, टेक्नालाजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स लर्निंग) लैब्स स्थापित कर विद्यार्थियों को एक ऐसा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे इन विषयों के प्रति जहां आर्कषित होंगे वहीं ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल प्रदर्शन के माध्यम से इसे आसानी से समझ पाएंगे। यह संभव हो पाया है डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात की दूरदशी सोच के कारण, जिसके चलते आज सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने ही स्कूल में अत्याधुनिक लैब्स के माध्यम से विज्ञान, तकनीक व गणित जैसे जटिल विषयों को आसानी से जान पाएंगे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही में इस इनोवेशन स्टैम लैब की शुरुआत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के 41 सरकारी हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्टीम लैब्स माड्यूल को नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए शुरु किया रहा है, जिनमें से 36 स्कूलों में लैब तैयार की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रति लैब 5 लाख 90 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लैब में उपकरण, कंपोनैंटस, साइंस लैब सैटअप, प्रदर्शन के हिस्से. टेबल टॉप माडल, रोबोटिक्स किट्स, एडवांसड रोबोटिक्स किट्स, स्टीम लैब एक्टीविटिज, फर्नीचर एंड स्टोरेज ट्रेज फॉर लैब सैटअपस दिए जाएंगे ताकि विद्यार्थी नई शिक्षा पालिसी के हिसाब से गतिविधियां व प्रयोग कर शिक्षा हासिल कर सके।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्टैम लैब में विद्यार्थियों को हर विषय प्रयोगात्मक तरीके से समझाने के साथ-साथ उनसे साइंटिफिक एक्सपेरीमेंट करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक स्टैम लैब में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों से एक हजार एक्सपैरीमेंट करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह माड्यूल अन्य स्कूलों में भी शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा व सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है और विद्यार्थियों की प्रगति के लिए हर उपयोगी कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी श्री गुरमेल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) श्री राकेश कुमार, जिला विकास फैलो श्री आदित्य मदान, प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, लेक्चरार वरिंदर सैनी, रुपिंदर कौर, बबिता, अर्चना कालिया के अलावा स्कूल का अन्य स्टाफ भी मौजूद था।
इन स्कूलों में स्थापित की जाएंगी स्टैम लैब्स
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल, पुरहीरां, पिपलांवाला, नारा, खडक़ां, महिलांवाली, शेरगढ़, चौहाल, नारु नंगल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर(को-एजुकेशन), सरकारी हाई स्कूल बसी गुलाम हुसैन, कमालपुर, जहानखेलां, डाडा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्ढे फतेह सिंह, कोटला नौध सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(गल्र्ज)दसूहा, लमीन, बोदल, झिंगड़ कलां, सफदरपुर, रामगढ़ सीकरी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा(लडक़े), फलाही, पद्दी सूरा सिंह, गढ़शंकर, बीनेवाल, पक्खोवाल बिहरा, बोरा, देनोवाल कलां, पनाम, भवानीपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहिलपुल (लडक़े), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(गल्र्ज), फतेहपुर खुर्द, मेघोवाल दोआबा, सरकारी हाई स्कूल सिंबली, डगाम व सरकारी हाई स्कूल टूटो माजरा।
- CM’s gift to sugarcane cultivators, hike of Rs 10 in SAP
- ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ’ਚ ਬਣੇਗੀ ਇੰਟੀਗਰੇਟਡ ਪਬਲਿਕ ਹੈਲਥ ਲੈਬਾਰਟਰੀ, ਡਾ. ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ
- ਵਿਧਾਇਕ ਜਿੰਪਾ ਨੇ 35 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਬਨਣ ਵਾਲੇ ਟਿਊਬਵੈਲ ਦੇ ਕੰਮ ਦੀ ਕਰਾਈ ਸ਼ੁਰੂਆਤ
- Chabbewal Vidhan Sabha Bypoll: Aam Aadmi Party’s candidate Ishank Kumar wins
- निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन बधाई का पात्र – डा पंकज शिव
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp