आज जिला भाजपा की एक बैठक जिला कार्यलय,शास्त्री मार्किट में जिला अध्य्क्ष श्री विजय पठानिया की अद्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिला महामंत्री श्री विनोद परमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि प्रदेश द्वारा जिला भाजपा को सेवा सप्ताह मनाने के कई कार्यक्रम दिए है।
जिसमें सारे प्रदेश,जिला पदाधिकारी समेत मण्डल,मोर्चे सहभागी होंगे।जिनमें सबसे पहले 15सितम्बर,शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम से कार्यक्रम सुबह 8बजे रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा।जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,मेयर श्री शिव सूद विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में जिला स्तरीय काव्यजंलि(कवि सम्मेलन) 16सितम्बर,रविवार को शाम 4:30बजे विद्या मंदिर स्कूल,शिमला पहाड़ी में आयोजित किया जा रहा है।
17सितम्बर,सोमवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी के जन्मदिन वाले से लेकर 25सितम्बर,मंगलवार आदरणीय प दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस तक ‘सेवा सप्ताह’मनाया जाएगा।जिसमें जिला महिला मोर्चा द्वारा सोमवार औऱ वीरवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।जिला युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को सफाई अभियान कार्यक्रम किया जाएगा और शुक्रवार को गरीब बस्तियों में जाकर लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं द्वारा जागरूक करवाना है।वही जिला एस.सी.मोर्चा द्वारा बुधवार को गरीब बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य कैम्प लगा कर लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा।इसी प्रकार किसान मोर्चा व ओ.बी.सी मोर्चा सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को कापियां-किताबें बांटने का दायित्व निभाएगी।
इस सम्बन्धी जिला महामंत्री श्री विनोद परमार ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है।इस मौके पर जिला प्रधान श्री पठानिया ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बढ़ चढ़ का भाग लेने को कहा है।
बैठक मेयर श्री शिव सूद,महामंत्री निपुण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष संजीव दुआ,कृष्ण अरोड़ा, जिला सचिव कुलवंत कौर,सचिव बलविंदर कुमार बिंदी,जिला महिला मोर्चा अध्य्क्ष मीनू सेठी,ओ.बी.सी मोर्चा अध्य्क्ष महिंदर पाल मान,के इलावा प्रदेश महिला मोर्चा सचिव अर्चना जैन,प्रदेश एस.सी.मोर्चा सचिव अनिल हंस,प्रदेश युवा मोर्चा सह कार्यलय सचिव गौरव शर्मा,पूर्वी मण्डल प्रधान रमेश ठाकुर मेशी,हरदोखानपुर मण्डल प्रधान अश्वनी गैंद,दक्षिणी मण्डल प्रधान अमरजीत सिंह,के साथ राजकुमार उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp