– बाली ने कहा कि अगर पैचवर्क जल्द शुरू ना हुआ तो करेंगे संघर्ष
होशिारपुर, 26 जूलाई (सुखविंदर, अजय) आज क्रइम एंड करप्शन संस्था की तरफ से टूटी हुई सड़कों को लेकर रोष मुजाहरा जिलाध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि 1 तारीख से माता चिंतपूर्णी के मेले शुरू हो रहे हैं और श्रद्धालुओं की तरफ से बड़ी तादाद में माता के दर्शन करने के लिए यात्ना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु होशियारपुर से गुजरते हुए माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को आते हैं।
कर्मवीर बाली ने कहा कि टांडा रोड व भंगी पुल से जो सड़क बनी हुई है, उसकी हालत बेहद खस्ता है और वहां पर अनेक खड़डे पड़े हुए हैं, जिसके चलते दिन रात चलने वाली यात्ना श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसका पैचवर्क जल्द से जल्द करवाया जाना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी जा सके।
कर्मबीर बाली ने कहा कि वाहनों के चलते सड़क में खिलरी हुई बजरी भी जान का खतरा बन सकती है जिसकी तरफ प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए और पैचवर्क जल्द से जल्द शुरू करवाया जाना चाहिए। बाली ने कहा कि वोट की राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करना राजनेताओं का फर्ज है लेकिन दुख की बात है कि वह भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। बाली ने कहा कि अगर प्रशासन ने पैचवरक जल्द शुरू ना करवाया तो उन्का संगठन भूख हड़ताल व संघर्ष करने पर विवश हो जाएगा। इस अवसर पर नीरज शर्मा, कृपाल सिंह, संजय सिंह, गुरमीत सिंह, राम सिंह तथा कई अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp