कुश्तियां पराम्परिक खेलों की विरासत को आगे बढ़ा रही  हैं – तीक्ष्ण  सूद

गांव बरियाणा के छिज  मेले में विजय खिलाड़ियों  का किया सन्मान  
होशियारपुर,(Vikas Julka) : गांव बरियाणा  में बाबा हबीब के आशीर्वाद से आयोजित किए गए  छिज   मेले में श्री तीक्ष्ण सूद पूर्व मंत्री पंजाब ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मेले में पंजाब भर से नामी पहलवानों ने भाग लिया। पटके की कुश्ती गामा पहलवान के नाम रही।  श्री सूद ने विजय पहलवानों को सम्मानित किया।

 

इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री सूद ने कहा कि पराम्परिक  खेले  अपने  संस्कृतक  गौरव को बढ़ाती है तथा खिलाड़ियों में सहज ढंग से जीवन जीने की कला पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि नशे की बुराई से बचने के लिए खेलों के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं है  इसलिए नौजवानों को खेलों के साथ जुड़ना चाहिए। इस मौके पर श्री यशपाल शर्मा तथा विपुल बारिया भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply