तीक्ष्ण सूद ने शालीमार नगर में दोपहर को भी चोरी की पीड़ित से सहानुभूति प्रगट की
होशियारपुर,(Vikas Julka) : होशियारपुर में चोरीयां थमने का नाम नहीं ले रही। आस थी कि नए पुलिस मुखी के आने के बाद पुलिस की चाल में सुधार आएगा परंतु वही ढाक के तीन पात। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने आज शालीमार नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की पीड़ित अध्यापिका नीरजा शर्मा के घर पहुंच कर घटना का हालचाल जाना तथा उससे सहानुभूति प्रकट की।
श्री सूद के साथ भाजपा नेता सतपाल गोयल, तिलक राज शर्मा, नरिंदर सिंह मन्हास, रविंदर वालिया तथा यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे। पीड़ित ने बताया कि शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर पहले ही लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी थी परंतु उसके स्वयं के साथ दिनदहाड़े यह घटना घट गई है, जिससे पूरा मोहल्ला आतंकीत है तथा किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि इस समस्या का समाधान कब और कैसे होगा।
इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि चोरियों को रोकने के मामले में सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने से असफल रही है। शहर में कानून व्यवस्था को स्थिति ठीक करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दे रही है। अगर सरकार चोरियां नहीं रोक सकती तो वह नागरिकों को चोरियां से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति करें।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp