LATEST HOSHIARPUR : नीति तलवाड की अध्यक्षता में लगाई स्वदेशी सामान की प्रदर्शनी, त्योहार हमारे हैं तो लाभ विदेशी क्यों लें : कुलदीप कौर

त्योहार हमारे हैं तो लाभ विदेशी क्यों लें : कुलदीप कौर
नीति तलवाड की अध्यक्षता में लगाई स्वदेशी सामान की प्रदर्शनी


होशियारपुर : समस्त भारत में इस समय त्योहारों की गूंज है और इन त्योहारों पर भारतीय अपने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार लाखों रुपए का सामान खरीदते हैं , उपरोक्त शब्दों दिवांग कुलदीप कौर ने नीति तलवाड की अध्यक्षता में श्रीजी निकुंज सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा दिवाली के उपलक्ष में स्वदेशी सम्मान की प्रदर्शनी के मुहूर्त समय पर कहे। उन्होंने कहा कि भारतीयों की इसी बात को देखते हुए विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाजारों में अपना कब्जा जमा लिया है जिससे वह दुश्मन देश हमारे मुकाबले में हमारे ही पैसे से समृद्ध हो रहे हैं।

Advertisements


इस मौके नीति तलवाड ने बताया कि श्रीजी निकुंज सेल्फ हेल्प ग्रुप ऐसी बहनों का सहयोगी है जिनमें हुनर तो परमात्मा ने दिया है पर उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए समय और साधन नहीं दिए उन्होंने कहा कि इस तरह के बहुत से सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं जो घरेलू वस्तुएं बनाकर अपना जीवन जापन कर रहे हैं उन्होंने कहा इन ग्रुपों का ही मार्गदर्शन कर उन्हें मार्केट की डिमांड के अनुसार सामान बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिसके फल स्वरुप बहनों ने दीपावली को देखते हुए सजावट का सामान बनाया है नीति तलवार ने बताया कि यह सामान बहुत ही उच्च क्वालिटी एवं सस्ते भाव में उपलब्ध है और इस सामान को बेचकर जो भी लाभ अर्जित होगा वह सारे का सारा सामान बनाने वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि श्रीजी निकुंज सेल्फ हेल्प ग्रुप नए बहनों को सामान बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी की है जिससे यह बहाने अपने जीवन को बिना किसी दबाव से बेहतर बना सकें।

Advertisements

इस मौके समाज सेवक संजीव तलवाड़ ने कहा कि हम सभी दीपावली पर एक दूसरे को उपहार देकर त्यौहार मनाते हैं अगर हम इस दिवाली पर संकल्प लें कि हम केवल स्वदेशी सामान के उपहारों का ही आदान-प्रदान करेंगे तो भारतीय बाजार तो समृद्ध होगा ही उसके साथ दूर अपने घर में बैठकर यह सामान बनाने वाले कारीगर और उनके परिवार भी खुशी-खुशी दीपावली मना पाएंगे ।

इस मौके ग्रुप के सदस्य प्रिया सैनी मुस्कान पाराशर कृष्ण थापर ने बताया की यह प्रदर्शनी रोजाना 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री हरि ओम मंदिर नारायण नगर में दीपावली तक लगेगी ।उन्होंने कहा इन मेहनती बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम सभी को एक बार इस प्रदर्शनी को जरुर देखना चाहिए इस मौके समाज सेवी राजीव महाजन सरबजीत कौर मनीष कुमार राकेश सहारा वरुण सैनी उपेंद्र सिंह संजीव थापर युदवीर सिंह मंगत राम एवं बहुत सी महिलाओं ने महिलाओं के इस कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें हर सहयोग देने का वादा किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply