Hoshiarpur,(Ajay, Sukhwinder ) : रोटरी होशियारपुर नॉर्थ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रकृति को जीवन अनुकूल बनाने के लिए पौधरोपण अध्यक्ष विंदर सिंह और प्रोजेक्ट इंचार्ज सुभाष चावला की अध्यक्षता में किया गया । कुल 101पौधे होशियारपुर चौहाल रोड के किनारों पर लगाए गए। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि पेड़ लगाकर समाज को स्वस्थ बनाया जाएगा।एक पेड़ अगर कटता है तो उसके बदले दो पेड़ लगाए जाने चाहिए। तभी हमारे पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी। पेड़ पर्यावरण को संतुलित रखने के साथ ही हमारी कई तरह की सहायता करते हैं।
पेड़-पौधों का सबसे बड़ा उपहार प्राणवायु आक्सीजन है।जो हमारे जीवित रहने के लिए जरूरी है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विंदर सिंह ने कहा कि जब वृक्ष हमें जीवित रखने के लिए जरूरी हैं, तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम पेड़-पौधों को जीवित रखें उन्होंने सभी को पौधरोपण की अपील की प्रोजेक्ट इंचार्ज सुभाष चावला ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसका असर यह है कि प्राकृतिक आपदाएं बढ़ी हैं। इसका एक मात्र हल यह है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं और उनकी सुरक्षा भी हो।
इस अवसर पर इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन बलविंदर सैनी, वाइन किंग रोटेरियन अनिल महाजन, रोटेरियन जसविंदर सिंह, रोटेरियन प्रितपाल सिंह सोहल, रोटेरियन भरत गंडोत्रा, रोटेरियन , रोटेरियन तृप्ता कुमारी, रोटेरियन भारत भूषण, रोटेरियन विजय कुमार सचिव, रोटेरियन अतुल विकास शर्मा, रोटेरियन सुभाष चावला, रोटेरियन विवेक वालिया, रोटेरियन गुरविंदर बंसल, रोटेरियन सुमन सैनी, रोटेरियन अनु भरत गंडोत्रा, रोटेरियन रजनीश गुलियानी, रोटेरियन सतनाम सिंह हीरा, रोटेरियन हुसन चंद, रोटेरियन जेडी शर्मा, रोटेरियन मनजिंदर कौर बंसल, दविंदर कौर, गुरमीत सोहल, रजनी शर्मा, वीनू गुलियानी, मोनिका वालिया, रोटेरियन चंद्रकांता चावला, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements