होशियारपुर, (SUKHWINDER SINGH, AJAY JULKA) : होशियारपुर में लूट-खोह की वारदेते आम बात हो गई हैं पिछले एसएसपी जे. एलनचेजियन का तबादला हो चुका है, वह बहुत नेक इंसान थे। उनके होते हुए भी चोरी जैसी घटनाएं रोजमररा की बात हो चुकी थी। अब उनके स्थान पर एसएसपी गौरव गर्ग ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस सबंध में दैनिक सवेरा के हमारे संवाददाता आदेश परमिंदर सिंह ने विशेष बातचीत की। शहर में चोरी और लूट-खोह व नशा आम बात हो चुकी है अब आप ने पदभार संभाल लिाय है? शहर के व्यापारी वर्ग में चोरी की घटनाओं को लेकर खासी दहशत है। आप नए हो इस संबंध में आपकी क्या रणनिती है?। एैसी रिपोर्ट मिली है कि होशियारपुर में क्राईम ग्राफ बहुत बढ़ गया है। मैं एक ईमानदार पुलिस अफसर हुं मैने बतैार एैसएसपी बैठक करके पूरे जिले की पुलिस अधिकारियों की बैठक आज बुलाई है और लूटापत हो जा फिर चोरी की घटनाएं एैसे नरदेश सभी पुलिस अफसरों को दे दिए गए हैं।
जब उनसे पूछा गया कि शहर की नाकाबंदी नहीं है चोर आते हैं और आरम से अपना काम करते हैं और चलते बनते हैं? एैसी बात के जवाब में एसपी जगदीश राय ने कहा कि एैसी बात नहीं है शहर की चोरों तरफ नाकाबेदीं के हुकम दे दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर माडल टाउन के थाना प्रभारी भरत मसीह ने कहा कि हमने अनेक लूट खोह के मामले में आरोपियों को पकड़ा है। जब मसीह से पूछा गया कि आप अपारधियों को पकड़ते हो फिर भी दोबारा वारदेतें क्यों होती है। उनसे जब पूछा गया कि तरसेम लाल शादी लाल की दुकान पर दो बारी चोरी कैसे हो गई। तो इसी बीच नए आए एसएसपी गौरव गर्ग ने कहा कि एैसी घटानएं को अंजाम देने वालों को बखशा नहीं जाएगा। एसएसपी गौरव गौरव गर्ग ने कहा कि थोड़ा व्कत चाहिए मेरी प्लानिंग चल रही है, पूरे शहर की नाकाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि आपसे अपील है कि सभी शहर निवासी पुलिस को सहियोग दें और वह उनके साथ हैं। एसएसपी गौरव गर्ग ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देष जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी वर्ग हो चाहे कोई भी हो उनसे आकर सीधी बात कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाएंगे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp